Kaimur Accident: बिहार के कैमूर जिले से बड़ी खबर सामने आई है। यहां एक भीषण सड़क हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई है। जिसमें से 7 लोग मौके पर ही खत्म हो गए हैं। बताया जा रहा है कि स्कॉर्पियों गाड़ी ने पहले बाइक को टक्कर मारी और फिर अनियंत्रित होकर डिवाइडर को फाड़ते हुए रोड के दूसरी तरफ कंटेनर में जा घुसी।
बता दें कि यह दुखद हदसा कैमूर जिले के थाना मोहनिया क्षेत्र अंतर्गत NH-2 पर हुआ है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार देर शाम , यह हादसा बाइक सवार को बचाने के चक्कर में हुआ है। बाकी मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। फिलहाल, कैमूर जिला अस्पताल में 9 को मृत घोषित कर दिया है।
बताया जा रहा है कि सासाराम की तरफ से वाराणसी की तरफ जा रही एक स्कॉर्पियो कार जैसे ही देवकली गांव के समीप पहुंची, एक बाइक सवार अचानक सामने आ गया। उसको बचाने के चक्कर में स्कॉर्पियो कार बाइक को टक्कर मारते हुए पहले अनियंत्रित हुई और फिर डिवाइडर पार सामने से आ रहे कंटेनर में टकरा गई।
इस हादसे में स्कॉर्पियो सवार सहित बाइक चालक मिलाकर कुल 9 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं मंजर इतना भयावह था कि वहां से गुजरने वाला हर कोई रुक रहा था। इसलिए घटना के बाद NH-2 पर गाड़ियों का लंबा जाम लग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जैसे-तैसे जाम को हटवाया और स्तिथि को नियंत्रित किया। आपको बताते चलें कि बीते रोज यूपी के कासगंज में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से हुए हादसे में 24 लोग की मौत हो गई थी। इनमें अधिकतर महिलाऐं और बच्चे थे।