संयुक्त सचिव संजीव शंकर ने आकाशवाणी का किया निरीक्षण
आकाशवाणी केंद्र, पटना आगमन पर संयुक्त सचिव मिनिस्ट्री ऑफ इनफॉर्मेशन एंड ब्रॉडकास्टिंग ने आकाशवाणी, पटना के कर्मचारियों को बताया आकाशवाणी की सरकारी रणनीति
पटना : स्वच्छता अभियान 3.0 के तहत सूचना और प्रसारण मंत्रालय के संयुक्त सचिव संजीव शंकर ने आज पटना में आकाशवाणी का निरीक्षण किया। संयुक्त सचिव श्री संजीव शंकर आकाशवाणी समाचार के कर्मचारियों से बातचीत की एवं बिहार में आकाशवाणी के साथ निजी एफ एम के विकास पर चल रहे कार्यक्रम की जानकारी दी ।
इस दौरान उन्होंने केन्द्र परिसर में साफ-सफाई का जायजा लिया और अधिकारियों के साथ बैठक कर स्वच्छता अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन पर बल दिया। उन्होंने कहा कि सभी को स्वच्छता को अपने जीवन शैली का हिस्सा बनाने की जरूरत है। मौके पर आकाशवाणी केंद्र के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।
उन्होंने बातचीत के दौरान कहा कि भारत गांवों का देश है और आज के इस डिजिटल युग में भी रेडियो आम जन से संपर्क का एक सशक्त माध्यम बना हुआ है । आगे उन्होंने बताया की सरकार रेडियो के प्रसारण को और अधिक कारगर बनाने के लिए छोटे और मध्यम वर्ग के शहरों में भी आकाशवाणी केंद्र और एफ एम केंद्र बनाने के लिए प्रतिबद्ध है ।
और इस दिशा में तेजी से काम चल रहा है ताकी दूर दराज गांव में बसने वाले लोग भी इसका लाभ उठा सकें । श्री शंकर ने कहा कि सरकार की अनेक लाभकारी योजनाओं के बारे आज भी लोगों को रेडियो के माध्यम से ही सबसे पहले जानकारी मिलती है, इसलिए इस मध्यम को कारगर बनाना और देश के हर नागरिक तक पहुंचाना हमारा लक्ष्य है । इस लक्ष्य को सिर्फ पूरा ही नहीं करना है बल्कि इसकी गुणवत्ता को भी मजबूत बनाना है ।
आकाशवाणी की गुणवत्तापूर्ण प्रसारण के लिए सरकार आकाशवाणी के नेटवर्क की मजबूती के लिए तेजी से काम कर रही है जिसका लाभ देश के हर एक आकाशवाणी श्रोता को मिलेगा । श्री संजीव शंकर आकाशवाणी केंद्र, पटना का जायजा लेते हुए आकाशवाणी केंद्र के कर्मचारियों को समझाया आकाशवाणी के प्रति क्या है सरकारी रोडमैप।