Mumbaiखेलसमाचार

हर्षिका विवेक रस्तोगी ने स्केट लाइफ टीम और कोच के लिए गोल्ड मेडल जीता

स्केट लाइफ टीम (ब्लू आर्मी) ने मीरा-भायंदर का नाम रोशन किया और टीम के साथ 'हर्षिका विवेक रस्तोगी' ने गोल्ड मेडल जीता

Mumbai: फ़िल्म निर्माता व व्यवसायी विवेक रस्तोगी जहाँ फ़िल्म उद्योग और व्यवसाय में सफलता के परचम लहरा रहे हैं, वहीं उनकी लाडली बेटी ‘हर्षिका विवेक रस्तोगी’ अपने माता-पिता का नाम रोशन कर रही हैं। वह पढ़ाई में हाईएस्ट रैंक लाने के साथ ही साथ स्पोर्ट्स में भी मिसाल कायम कर रही हैं। यही वजह है कि हर्षिका ने स्केटिंग में भी बेस्ट पोजिशन हासिल किया है। हाल ही में अयोजित स्केटिंग प्रतियोगिता में हर्षिका विवेक रस्तोगी ने स्वर्ण पदक जीतकर गौरवान्वित किया है।

स्केटिंग में हर्षिका के कोच संतोष मिश्रा ब्लू आर्मी हैं। जहाँ हर्षिका के स्वर्ण पदक जीतने पर पिता विवेक रस्तोगी का सीना गर्व से चौड़ा हो गया, वहीं उन्होंने कोच संतोष मिश्रा को बेस्ट ट्रेनिंग देने के लिए आभार व्यक्त करते हुए तहेदिल से धन्यवाद दिया। बता दें कि स्केट लाइफ टीम (ब्लू आर्मी) ने मीरा भयंदर का नाम रोशन किया है और गोल्ड मेडल जीता है। जिसमें टीम में हर्षिका विवेक रस्तोगी ने टीम और कोच का और अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है।

गौरतलब है कि सातवीं कल्याण ट्रॉफी ओपन स्केटिंग प्रतियोगिता का आयोजन स्केटिंग एसोसिएशन ऑफ कल्याण तालुका और रीजेंसी ग्रुप के सहयोग से रीजेंसी एंटेलिया शहाड़ में किया गया था। इस प्रतियोगिता में मीरा-भायंदर की स्केटलाइफ स्पीड स्केटिंग अकादमी ने प्रतियोगिता का विजेता का खिताब जीता, जबकि बदलापुर के इंडियन स्कूल ऑफ स्केट क्लब ने प्रतियोगिता के उपविजेता का सम्मान हासिल किया। कल्याण के सागर क्लब ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।  सभी विजेता टीमों को ट्रॉफी तथा खिलाड़ियों को स्वर्ण एवं कांस्य पदक देकर सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ें  10 Bold Web Series; बोल्ड और इंटीमेट सीन से है लबालब, अकेले में देखें...

बता दें कि प्रतियोगी विजेताओं में हर्षिका विवेक रस्तोगी, अन्विता बूटे, जैस्वी नायर, मोहम्मद इब्राहिम शेख, जियाना शेट्टी, अर्जुन कामत, आध्या कामत, रेवा खेडेकर, पारथी परमार, देवांश प्रधान, रुद्रांश दास, अजीता जियाल, चाहत मुकेश पाइन ने इस स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीते।  जबकि प्रजाना पाइन, फ़राज़ अंसारी, प्रेक्षा टेकरीवाल, जियान प्रजापति, रेयांश गायकवाड़, राफ़े काज़ी, अद्वैत दलवी, दिशा ज़वेरी, जिया जियाल, देव विश्वकर्मा, अर्जित जोयशी, गोहिल शौर्य, सैम जॉर्ज, करुण्या पतंगे ने रजत पदक जीते और सिद्धेश भोसले, दिव्यांश जियाल, कावेश दत्ता, आकृति झा, शैन काजी, अरमान सय्यद, ध्रुविका रावराणे ने कांस्य पदक जीते।

यह भी पढ़ें  नीतीश कुमार 4 जून के बाद ले सकते हैं बड़ा फैसला - तेजस्वी यादव
Between You and Me
Advertisement

इस प्रतियोगिता में 5 अलग-अलग प्रकार की स्केटिंग खेली गई।  प्रतियोगिता का उद्घाटन रीजेंसी ग्रुप के मनीष रूपचंदानी ने किया।  इस अवसर पर पप्पूशेठ सैनी, रफीक शेख, मोहित बजाज, गीतेश वैद्य और मनीषा गावकर उपस्थित थे।  प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए रफीक अंसारी, गणेश बागुल, संतोष मिश्रा, सागर कुलदीप, मितेश जैन, अयप्पा नायडू, गुफरान शेख, तानिया भाटिया, अथर्व गावकर, दीपक कुलदीप ने कड़ी मेहनत की।

यह भी पढ़ें  Maheshwar Hazari: ''विधानसभा उपाध्यक्ष'' पद से दिया इस्तीफा

Abhishek Anand

Abhishek Anand, Working with Gaam Ghar News as a author. Abhishek is an all rounder, he can write articles on any beat whether it is entertainment, business, politics and sports, he can deal with it.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
हमेशा स्वस्थ रहने के लिए 6 चीजे करें, आइए जानते हैं. शादीशुदा महिलाओं को किसी के साथ भी नहीं बांटनी चाहिए ये चीजें वास्तु के अनुसार 5 भाग्यशाली वास्तु पेंटिंग किस दिशा में लगानी चाहिए राशि के अनुसार इन रंगों से खेलें होली यह सात स्थानों में मौन रहना चाहिए महिलाएं को भूलकर भी उधार नहीं देना चाहिए बिहार की जन्मी खूबसूरती अभिनेत्रियां करोड़ों फैंस के दिलों पर करती है राज आए जानते है.