गुरुकुल फणीश्वर नाथ रेनू आश्रम 27 वां वार्षिक आम सभा
गुरुकुल फणीश्वर नाथ रेनू आश्रम शहरु बहेड़ी के प्रांगण में दसवां कार्यकारिणी समिति चुनाव संपन्न हुआ
समस्तीपुर / शिवाजीनगर: शिवाजीनगर प्रखंड के शहरू बहेड़ी स्थित गुरुकुल फणीश्वर नाथ रेनू आश्रम के प्रांगण मे रविवार को 27 वां वार्षिक आम सभा दस वा कार्यकारिणी समिति चुनाव संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रखंड प्रमुख डॉक्टर गोविंद कुमार , डीसीएलआर ललित कुमार सिंह, एवं योगाचार्य डॉक्टर रामाकांत सिंह, सहित अन्य को चादर माला से सम्मानित किया गया। उक्त सभी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर गुरुकुल के छात्र छात्राओं के द्वारा उपस्थित अतिथियों के सम्मान में स्वागत गान प्रस्तुत कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए प्रखंड प्रमुख डा गोविंद कुमार ने कहा गुरुकुल परंपरा को 27 वर्षों से कार्य रूप में रखे हुए हैं यह अपने आप में एक बहुत बड़ी बात है अब शिक्षा की व्यवसायीकरण हो गई है, गुरुकुल शब्द में “कुल” शब्द का प्रयोग ही इसलिये किया जाता है, क्योंकि शिक्षा का काम बच्चे को एक छोटे कुल, छोटे परिवार में से निकालकर एक बड़े परिवार में डाल देना है। आज इस बात की बड़ी दुहाई दी जाती है कि शिक्षा समाज से कट नहीं होनी चाहिये ताकि बच्चा समाज से कट न सके। ऐसा समझा जाता है कि शिक्षा जगत् में यह नया आविष्कार है, नई सूझ है, शिक्षा की यह नई देन है। होगी नई देन, क्योंकि चालू शिक्षा में बालक के छोटे, सीमित क्षेत्र से विस्तृत क्षेत्र में आगे बढते जाने का कोई विचार नहीं था, परन्तु वेदों में प्रतिपादित “गुरुकुल पद्धति” का तो यह मुख्य स्तम्भ था कि बालक ने छोटे कुल से बड़े कुल में, छोटे समाज से बड़े समाज में प्रवेश करना है। कहाँ माता पिता व सन्तान का छोटा सा कुल, छोटा सा समाज और कहाँ गुरु का अनेक शिष्यों से घिरा बड़ा सा कुल, वडा सा समाजः गुरुकुल शिक्षा पद्धति में बच्चे को समाज से तोड़ा नहीं जाता, परिवार में ही पाला जाता है, परन्तु वैयक्तिक परिवार में पालने के स्थान पर सामाजिक परिवार में पाला जाता है इसलिए गुरुकुल शिक्षा विशुद्ध मानव की निर्माण स्थली है।
डीसीएलआर ललित कुमार सिंह ने कहा इस गुरुकुल को बढ़ाने के लिए जरूरत है गांव गांव में लोगों को जागरूक करने की गुरुकुल परंपरा के अनुसार यदि आज भी छात्र-छात्राएं पढ़े लिखे तो सनातन काल जैसा शिक्षा मिलेगा और छात्र-छात्राएं राम कृष्ण जैसे शिष्य बनेंगे। यदि गुरुकुल क्षेत्र के आसपास के गांवों के मेधावी छात्रों के द्वारा समय दान देकर गुरुकुल में शिक्षा दीक्षा दिया जाए तो यहां के बच्चे भी विभिन्न प्रतियोगिताओं परीक्षा में सफल होंगे।
दसवां कार्य समिति के चुनाव में रामचरित्र मंडल अध्यक्ष, सियाराम यादव उपाध्यक्ष, शिवजी मंडल महासचिव, मदन प्रसाद सिंह सचिव, राकेश कुमार सिंह कार्यकारी सदस्य, राम शोभित सिंह कोषाध्यक्ष, विभा देवी, अनीता देवी, मनोरमा देवी, सुरेश कुमार सिंह कार्यकारिणी सदस्य, पवन कुमार सिंह , जीबछ भगत, विष्णुदेव मंडल शिक्षा सदस्य, ललित कुमार सिंह व डॉक्टर गोविंद कुमार कार्यकारिणी सदस्य चयनित हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता मदन प्रसाद सिंह ने की।संचालन डाक्टर विनोद कुमार सिंह ने की।मौके पर राम शंकर सिंह, डॉ विनोद कुमार सिंह, विजय कुमार सिंह, मूनीन्दर कुमार, विद्यासागर सिंह राधा रमन राणा, अमरीश आलोक , धर्मराज सिंह, प्रो बिजय कुमार सहित अन्य लोगों ने भाग लिया।