Bhojpuri / Entertainment : भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार रितेश पांडे गाँव के हरे भरे खेतों में नाचते झूमते और गाना गाते हुए ओढ़नी में खूबसूरत लग रही ओढ़निया वाली एक्ट्रेस सपना चौहान का दिल चुरा लिया है। काले सूट सलवार और काली ओढ़नी में हरियाली के बीच सपना चौहान बला की खूबसूरत लग रही है और उनके सौंदर्य पर मोहित होकर रितेश पांडे रोमांटिक मिजाज में नजर आ रहे हैं और गाने गाकर खूबसूरती की बखान करते हुए अपने प्यार का इजहार कर रहे हैं। यह नजारा बड़ा ही मस्त लग रहा है। वे दोनों रीयल कपल लग रहे हैं।
उनका यह रोमांटिक मिजाज से भरपूर वीडियो सॉन्ग ओढ़निया वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है, जिसके वीडियो का फिल्मांकन देखते ही बन रहा है। गाने में यह दोनों कलाकार अपने फैंस और ऑडियंस का दिल जीतने में कामयाब हो रहे हैं। इस सांग को अपनी सुरीली आवाज में रितेश पांडेय ने गाया है। उनकी आवाज पर सपना चौहान ने अदा का जलवा बिखेरा है। उनकी मोहनी मुस्कान पर रितेश पांडे फिदा नजर आ रहे हैं। वे लवर ब्वॉय के रूप में हसीना सपना का दिल लूट रहे हैं।
इस गाने के वीडियो की शुरुआत में सपना हरे भरे खेतों के बीच ओढ़नी लहराते हुए मस्त मिजाज में नजर आ रही हैं, उन्हें देखकर रितेश पांडे के दिल मे प्यार उमड़ पड़ता है। वे झूमते गाते हुए कह रहे हैं कि… ‘तोहार नइखे कवनो जोड़ तू त लागेलू बेजोड़, हवा केतनो तोहर सीना से बरियारी करsता, ओढ़निया बदनिया के रखवारी करsता…’ उल्लेखनीय है कि वर्ल्डवाइड चैनल और जितेंद्र गुलाटी प्रस्तुत आसरा के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं।
वहीं इसकी सह निर्माता निवेदिता कुमार है। इसके निर्देशन की कमान निर्देशक अनंजय रघुराज ने संभाल रखी है। फिल्म के राइटर राकेश त्रिपाठी, डीओपी जगमिंदर सिंह हुंदल, बिजनेस हेड इमरोज अख्तर, म्यूजिक रजनीश मिश्रा साजन मिश्रा एवं शुभम तिवारी, लिरिक्स रजनीश मिश्रा, आशुतोष तिवारी, शुभम सेगेरावल और दुर्गेश, एडिट कोमल वर्मा, पीआरओ ब्रजेश मेहर और रामचन्द्र यादव, कोरियोग्राफर कानू मुखर्जी, मनोज गुप्ता, दिलीप मिस्त्री और महेश आचार्य, बैकग्राउंड म्यूजिक असलम सुरती, एक्शन प्रदीप खड़के और दिनेश यादव, टीज़र और ट्रेलर विकास पवार, पोस्ट प्रोडक्शन 3स्टूडियो, कॉस्टयूम डिजाइनर बादशाह खान, एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर राजेश सिरसट, प्रोडक्शन मैनेजर अख्तर, सोनू। फिल्म में मुख्य रूप से रितेश पांडेय, सपना चौहान, नेहा पाठक, अवधेश मिश्रा, मनोज टाइगर, अनिता रावत, साहिल सिद्दीकी, महेश आचार्य, संदीप यादव, संजीव मिश्रा, रंभा साहनी, स्वास्तिका राय सहित कई कलाकार नजर आएंगे।