BollywoodBollywood DirectorMaithili Film DirectorN Mandalअंतर्राष्ट्रीय समाचारकला-संस्कृतिबिहारभाषा-साहित्यमनोरंजनराष्ट्रीय समाचारसमस्तीपुरसमाचार

“मैथिली सिनेमाक इतिहास” नामक किताब में युवा फ़िल्म निर्देशक एन मंडल की चर्चा

युवा फ़िल्म निर्देशक एन मंडल की फ़िल्म रखी के लाज की चर्चा एन मंडल के काम की हुई सराहना।

युवा फ़िल्म निर्देशक एन मंडल

पटना: बॉलीवुड के युवा फ़िल्म एडिटर और निर्देशक एन मंडल ने अपने सोशल मीडिया के माध्यम से से जानकारी दी कि “मैथिली सिनेमाक इतिहास” के रचयिता किसलय कृष्णा से भेंट स्वरूप मिली पुस्तक को मैंने पढ़ा और देखा कि उसमें मैथिली सिनेमा की विकास यात्रा और विभिन्न पहलुओं की महत्वपूर्ण जानकारियां हैं।

जो मैथिली सिनेमा के इतिहास की जानकारी के लिए और मैथिली फ़िल्म में अपना करियर तलाशने वाले कलाकारों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है साथ ही एन मंडल ने लिखा अपने मेरे बारे में भी लिखा है, मैथिली सिनेमा के लिए मेरे छोटे से प्रयास को इस किताब में शामिल करने के लिए किसलय कृष्णा का बहुत बहुत धन्यवाद इसके आगे उन्होंने कहा यह किताब मैथिली सिनेमा के छात्रों, शोधकर्ताओं और विद्वानों के लिए एक महत्वपूर्ण कड़ी होगी।

यह भी पढ़ें  रिव्यु - जॉन ही डॉन

युवा निर्देशक एन मंडल को इनके ग्रामीण और इनके चाहनेवालों ने किताब में हुई चर्चा के लिए शुभकामनाएं दी । इसको लेकर एन मंडल के दोस्त ग्रामीण और घर के लोगो मे काफी खुशी का माहौल है। इस किताब में एन मंडल की निर्देशित मैथिली फ़िल्म ”रखी के लाज” की चर्चा की गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button