दरभंगा : जिला के हायाघाट प्रखंड के पौराम पंचायत के मकसूदपुर गांव में पिछले दिनों हुई शराब पीने से हुई मौत के परिजनों से भाकपा(माले) के जिला सचिव बैद्यनाथ यादव के नेतृत्व में पांच सदस्य जांच टीम ने मिलकर घटनाक्रम को जाना और मृतक के परिवार को इस विपत की दौर में एकजुटता जाहिर किया।
मौके पर उपस्थित मृतक लालटून सहनी के चाचा 70 वर्षीय रघुवीर सहनी अपने भतीजा का उत्तरी लिए रोते हुए बताया कि गांव में खुलेआम शराब बनता है और प्रशासन कोई कार्रवाई नही करता है अगर हुआ होता तो इस उम्र में भतीजा का उत्तरी लेने का दिन नही देखना पड़ता। वही मृतक की बेटी पार्वती ने टीम को बताया समय पर शराब माफिया पर शिकंजा होता तो यह घटना नही होता।
वही मृतक सन्तोष दास एवं दशरथ सहनी उर्फ भुखल सहनी के परिजनों ने जांच दल को बताया कि प्रशासन की लापरवाही से लाश का पोस्टमार्टम भी नही कराया जा सका। वही जांच दल का नेतृत्व कर रहे भाकपा(माले) के जिला सचिव बैद्यनाथ यादव ने शोक सनत्व परिवारों के साथ एकजुटता जाहिर करते हुए कहा कि शराब माफिया, विक्रेता के संरक्षक पर समय रहते स्थानीय पुलिस प्रशासन करती कार्रवाई तो कई घर उजड़ने से बच जाता, पीड़ित परिवारों को सामाजिक सुरक्षा का लाभ नही मिलना प्रशासन की कमी साफ साफ दिखता है।
उन्होंने ने मांग किया कि अविलम्ब सभी पीड़ित परिवार को 5 लाख मुआवजा और सरकारी नौकरी दिया जाए। जांच दल ने इसके खिलाफ जनता को संगठित कर माले आंदोलन को तेज करेगा। जांच दल में श्री यादव के अलावा देवेन्द्र कुमार, भाकपा(माले) जिला कमिटी सदस्य सन्तोष यादव, प्रखंड के माले नेता विश्वनाथ पासवान, मो शोएब, फूलो देवी शामिल थे।