दरभंगाबेगूसरायसमाचार

भाकपा(माले) की टीम पहुंचा हायाघाट के मकसूदपुर गांव, शराब पीने से हुई लालटून सहनी, सन्तोष दास, दशरथ सहनी उर्फ भूखल सहनी की मौत

मृतकों के परिजन को 5 लाख मुआवजा एवं परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दे सरकार

दरभंगा :  जिला के हायाघाट प्रखंड के पौराम पंचायत के मकसूदपुर गांव में पिछले दिनों हुई शराब पीने से हुई  मौत के परिजनों से भाकपा(माले) के जिला सचिव बैद्यनाथ यादव के नेतृत्व में पांच सदस्य जांच टीम ने मिलकर घटनाक्रम को जाना और मृतक के परिवार को इस विपत की दौर में एकजुटता जाहिर किया।

मौके पर उपस्थित मृतक लालटून सहनी के चाचा 70 वर्षीय रघुवीर सहनी अपने भतीजा का उत्तरी लिए रोते हुए बताया कि गांव में खुलेआम शराब बनता है और प्रशासन कोई कार्रवाई नही करता है अगर हुआ होता तो इस उम्र में भतीजा का उत्तरी लेने का दिन नही देखना पड़ता। वही मृतक की बेटी पार्वती ने टीम को बताया समय पर शराब माफिया पर शिकंजा होता तो यह घटना नही होता।

यह भी पढ़ें  केन्द्रीय विद्यालय मे छात्र छात्राओ ने सुनी परीक्षा पर प्रधानमंत्री का संबोधन
Advertisement
Advertisement

वही मृतक सन्तोष दास एवं दशरथ सहनी उर्फ भुखल सहनी के परिजनों ने जांच दल को बताया कि प्रशासन की लापरवाही से लाश का पोस्टमार्टम भी नही कराया जा सका। वही जांच दल का नेतृत्व कर रहे भाकपा(माले) के जिला सचिव बैद्यनाथ यादव ने शोक सनत्व परिवारों के साथ एकजुटता जाहिर करते हुए कहा कि शराब माफिया, विक्रेता के संरक्षक पर समय रहते स्थानीय पुलिस प्रशासन करती कार्रवाई तो कई घर उजड़ने से बच जाता, पीड़ित परिवारों को सामाजिक सुरक्षा का लाभ नही मिलना प्रशासन की कमी साफ साफ दिखता है।

यह भी पढ़ें  भाकपा माले का प्रथम मोहनपुर शाखा सम्मेलन संपन्न, पूर्व मुखिया अशोक पासवान चुने गये शाखा सचिव

उन्होंने ने मांग किया कि अविलम्ब सभी पीड़ित परिवार को 5 लाख मुआवजा और सरकारी नौकरी दिया जाए। जांच दल ने इसके खिलाफ जनता को संगठित कर माले आंदोलन को तेज करेगा। जांच दल में श्री यादव के अलावा देवेन्द्र कुमार, भाकपा(माले) जिला कमिटी सदस्य सन्तोष यादव, प्रखंड के माले नेता विश्वनाथ पासवान, मो शोएब, फूलो देवी शामिल थे।

यह भी पढ़ें  कुंवारा बताकर 12 लड़कियों से की शादी, पुलिस ने पत्नियों को दी जानकारी
Advertisement

Gaam Ghar

Editor

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button