पटनाबिहारशिक्षासमाचार

10th परीक्षा पर नही पड़ेगा कोरोना का असर

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ( BSEB ) ने आज बिहार मैट्रिक परीक्षा (10th board ) का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है । बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ( BSEB ) द्वारा इस संबंध में अपने सोशल मीडिया से प्रेस नोट जारी किया है । एक तरफ जहाँ सरकार ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सभी स्कूल कॉलेज को बंद कर दिया है वही बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने आज 10th Board का Admit card जारी कर साफ कर दिया है कि बिहार में होने वाली मैट्रिक की परीक्षा प्रायोगिक एवम सैद्धान्तिक दोनों नियत समय पर होगा । बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के वेवसाइट पर जाकर विद्यालय के प्रधानाध्यापक admit card डाउनलोड कर सकते है । उसके लिए उन्हें आईडी और पासवर्ड डालना होगा । admit card डाउनलोड करने के बाद विद्यालय के प्रधानाध्यापक अपना हस्ताक्षर कर मुहर लगाकर छात्र छात्राओं को दे सकेंगे ताकि 20 जनवरी से शुरू होने वाली प्रायोगिक परीक्षा में छात्र एवम छात्र admit card लेकर जा सके और उन्हें किसी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े ।

बिहार में 20 जनवरी से 22 जनवरी तक 10 th board का प्रायोगिक परीक्षा होनी है और 17 फरवरी से लेकर 24 फरवरी तक परीक्षा केंद्रों पर सैद्धान्तिक परीक्षा होनी है । बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने कहा है कि बिहार में 10 TH बोर्ड की परीक्षा नियत समय से कराई जाएगी ।

यह भी पढ़ें  बिहार सरकार के कई मंत्री हुए कोरोना पॉजिटिव

प्रधानाध्यापकों को शुल्क जमा करने का दिया निर्देश

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB ) ने साफ किया है कि ऐसे विद्यालय जिनके द्वारा अभी तक पंजीयन शुल्क और परीक्षा शुल्क नही जमा किये है वैसे विद्यालयों के प्रधानाध्यापक अविलंब शुल्क जमा कर दें ।साथ ही ये भी कहा गया है कि वैसे छात्र छात्रा जिनकी उपस्थिति परीक्षा नियमावली के विरुद्ध है उनको मैट्रिक परीक्षा का admit कार्ड जारी नही किया जा सकेगा ।

Gaam Ghar

Editor

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button