पटनाबिहारराजनीतिसमाचार

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा राज्य में आ चुकी कोरोना की तीसरी लहर

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

पटनाः राज्य में लगातार कोरोनावायरस के केस बढ़ रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग की जारी रिपोर्ट को देखें तो बिहार में कोरोनावायरस के 47 केस मिले हैं. चार दिनों की रिपोर्ट से पता चलता है कि बिहार में एक्टिव केसों की संख्या दोगुनी हो गई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी यह कह दिया है कि हमारे राज्य में कोरोना की तीसरी लहर आ चुकी है. नीतीश कुमार मंगलवार को आईएमए के 96वें राष्ट्रीय अधिवेशन को संबोधित कर रहे थे.

इसी दौरान नीतीश कुमार ने कहा- कोरोना की पहली और दूसरी लहर से लड़ने में डॉक्टरों का योगदान सराहनीय रहा. कोरोना से मुक्ति दिलाने में जो डॉक्टर की भूमिका है, इसके लिए आपका धन्यवाद अभिनंदन करता हूं. कोरोना के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डॉक्टर्स के साथ बैठक की थी और राज्य में हम लोगों ने भी कुछ डॉक्टरों के साथ बैठक की थी. आप लोगों ने कोरोना काल में जो काम किया वह सराहनीय है. आप लोगों ने वैक्सीनेशन पर रिसर्च करके सराहनीय कार्य किया है. अब तो कोरोना के तीसरी लहर को लेकर सभी जगहों पर तैयारियां की जा रही है.

यह भी पढ़ें  सुभाषचंद्र बोस सांप्रदायिक राजनीति के धुर विरोधी थे- सुरेन्द्र प्रसाद सिंह

नीतीश कुमार ने की अपील

संबोधन के दौरान नीतीश कुमार ने कहा कि- आप चिकित्सकों से आग्रह करता हु की लोगों को इलाज के दौरान उन्हें शराब पीने के दुष्परिणाम के बारे में बताएं, उन्हें शुद्ध पेयजल का उपयोग करने और खुले में शौच नहीं करने के बारे में बताएं. आपकी बातों का लोगों पर असर होगा. आप सब लोगों की सेवा कर रहे हैं, सरकार भी आपकी मदद करते हैं और आगे भी जितना संभव होगा मदद करेंगे. समाज को आगे बढ़ाइए और बेहतर बनाइए. आप सभी को चरण स्पर्श करता हूं. आप सब बधाई देता हूं.

यह भी पढ़ें  राज्य में अचानक बढ़ी ठंड, 24 घंटे के अंदर दो डिग्री तापमान से अधिक की गिरावट
Gaam Ghar

 

Gaam Ghar

Editor

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button