अमित कुमार ने सोनाली से आदर्श विवाह कर दहेज प्रथा के खिलाफ चल रहे अभियान को मजबूत किया है
समस्तीपुर: भारत सरकार के युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय की अधीन संगठन नेहरु युवा समस्तीपुर के जिला युवा अधिकारी अमित कुमार एवं नेहरु युवा केंद्र उत्तर प्रदेश की जिला युवा अधिकारी सोनाली ने देहरादून के शाकंभरी गार्डन में एक सादे समारोह में आदर्श विवाह कर दहेज प्रथा के खिलाफ चल रहे अभियान को मजबूत करने का कार्य किया।
इस शादी समारोह में बिहार एन जी ओ संघ के सचिव अधिवक्ता संजय कुमार बबलु और युवा सौर्य के सचिव दिपक कुमार ने दोनो नव युवा दम्पति को मिथिला पेटिग की कलाकृति प्रदान कर शुभकामना दिया| नेहरु युवा केन्द्र पुरे देश में युवाओ को समाजसेवा और रचनात्मक कार्य से जोड़ने वाला संगठन है।
इसके युवा अधिकारी द्वारा उठाये गये दहेज प्रथा के खिलाफ इस कदम का पूरे देश में स्वागत हो रहा है समस्तीपुर जिला के नेहरू युवा केंद्र से जुड़े कई युवा संगठन के पदाधिकारी शिक्षाविद ने शादी समारोह की सराहना करते हुए अपना बधाई संदेश प्रेषित किया है।