Digitalबिहारसमाचार

 Social Media: ”सोशल मीडिया” पर लिखने से पहले सोचिए

बिहार में सोशल मीडिया कंटेट की होगी अब 24 घंटे निगरानी, सभी जिलों में भी बनेगी यूनिट

Patna:  बिहार राज्य में आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर संवेदनशील, भड़काऊ एवं आपत्तिजनक कंटेट की हफ्ते में सातों दिन व लगातार 24 घंटे निगरानी होगी. इसको लेकर बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई EOU (इओयू) मुख्यालय में एक सोशल मीडिया पेट्रोलिंग एवं मॉनिटरिंग यूनिट का गठन किया गया है. सीनियर डीएसपी के नेतृत्व में यह यूनिट 24×7 कार्यरत रहेगा.

आपको बता दे की चुनाव के दृष्टिकोण से सभी प्रकार के दुष्प्रचार, फेक न्यूज, संवेदनशील एवं आपत्तिजनक सोशल मीडिया संवादों पर पैनी नजर रखेगी तथा आवश्यकतानुसार विधि सम्मत कार्रवाई करेगा. पेट्रोलिंग एवं निगरानी के दौरान कोई पोस्ट संवेदनशील पाये जाने पर विधि सम्मत पोस्ट को हटाने, वेबपेज को ब्लॉक करवाने एवं सुसंगत कानूनों के तहत आवश्यकतानुसार विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी.

मुख्य बातें :
• इओयू मुख्यालय में सोशल मीडिया पेट्रोलिंग एवं मॉनिटरिंग यूनिट गठित, जिलों में भी बनेगी यूनिट
• सूचनाएं देने को वाट्सअप नंबर 8544428404 और इ-मेल आइडी spcyber-bih.gov.in जारी

यह भी पढ़ें  Amit Shah: भू-माफियाओं को उल्टा लटका कर सीधा कर देंगे

वाट्सअप व इ-मेल आइडी पर ली जायेगी शिकायत :
इओयू ने सोशल मीडिया यूनिट के लिए वाट्सअप नंबर 8544428404 और इ-मेल आइडी spcyber-bih.gov.in भी जारी किया है. इस नंबर एवं इ-मेल आइडी के माध्यम से आम नागरिक किसी भी संवेदनशील, आपत्तिजनक, भ्रामक पोस्ट या सोशल मीडिया संवादों को लिंक सहित आर्थिक अपराध इकाई में कानूनी कार्रवाई हेतु भेज सकते हैं. यूनिट में एक सीनियर डीएसपी के अलावा दो अन्य डीएसपी, एक इंस्पेक्टर, एक दारोगा और 15 सिपाही का पदस्थापन किया गया है, जो शिफ्टवार काम करेंगे.

यह भी पढ़ें  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश की वाराणसी लोकसभा सीट से जीते

जिलों में भी बनेगी सोशल मीडिया यूनिट :
इओयू ने बताया कि मुख्यालय के अतिरिक्त सभी जिलों में भी सोशल मीडिया मॉनिटरिंग हेतु एक सोशल मीडिया नोडल पदाधिकारी नियुक्त किया जा रहा है. यह न्यूनतम इंस्पेक्टर स्तर के पदाधिकारी और साइबर डोमेन में दक्ष होंगे. इओयू में स्थापित सोशल मीडिया पेट्रोलिंग एवं मॉनिटरिंग यूनिट, जिला के सोशल मीडिया मॉनिटरिंग हेतु इन नोडल पदाधिकारी से समन्वय स्थापित करेगा.

यह भी पढ़ें  फ़िल्म लापता लेडीज में रवि किशन इंस्पेक्टर भूमिका में आयेगे नजर

 

Abhishek Anand

Abhishek Anand, Working with Gaam Ghar News as a author. Abhishek is an all rounder, he can write articles on any beat whether it is entertainment, business, politics and sports, he can deal with it.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button