सीतामढ़ी : कोविड के बढ़ते मामलों एवम सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देश के आलोक में जिलाधिकारी सुनील कुमार यादव ने आदेश जारी किया है, जिसके तहत 31 दिसम्बर 2021 से 2 जनवरी 2022 तक जिले के सभी पार्क एवम उधान पूर्ण रूप से बंद रहेंगे.
सभी प्रकार के शैक्षणिक, सामाजिक, धार्मिक आयोजनों के लिए लेनी होगी अनुमति एवम कोरोना गाइड लाइन का करना होगा शत प्रतिशत पालन। उक्त आदेश का उल्लंघन करने वाले के विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 151 से 60 एवं भारतीय दंड विधान की धारा 188 के प्रावधानों के अंतर्गत उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
गौरतलब हो कि वर्तमान में कोविड-19 के नये वेरिएंट ऑफ कोरोना (वीओसी) ओमीक्राॅन के संक्रमण के प्रसार एवं आसन्न नववर्ष 2022 की पूर्व संध्या तथा प्रथम दिवस को होने वाले आयोजन एवं सार्वजनिक स्थलों पर भीड़ के एकत्र होने की संभावना के मद्देनजर गृह विभाग द्वारा पूर्व में निर्गत आदेश में आंशिक संशोधन किया गया है, जिसके अन्तर्गत सभी पार्क एवं उद्यान दिनांक 31.12.2021 से 02.01.2022 तक पूर्णतः बंद रहेंगे.
गृह विभाग के द्वारा पूर्व में निर्गत आदेश यथावत रहेंगे। इसके अतिरिक्त सभी प्रकार के सामाजिक, राजनीतिक, मनोरंजन, खेल-कूद, शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं धार्मिक आयोजनों, कार्यक्रमों में उपस्थित व्यक्तियों द्वारा मास्क पहनना, सोशल डिस्टेंसिंग इत्यादि कोविड अनुकूल व्यवहार एवं अद्यतन मानक प्रक्रिया (एसओपी) का अनिवार्य रूप से अनुपालन सुनिश्चित करने का दायित्व आयोजन/कार्यक्रम के प्रबंधक का होगा.
गृह विभाग के द्वारा पूर्व में निर्गत आदेश यथावत रहेंगे। इसके अतिरिक्त सभी प्रकार के सामाजिक, राजनीतिक, मनोरंजन, खेल-कूद, शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं धार्मिक आयोजनों, कार्यक्रमों में उपस्थित व्यक्तियों द्वारा मास्क पहनना, सोशल डिस्टेंसिंग इत्यादि कोविड अनुकूल व्यवहार एवं अद्यतन मानक प्रक्रिया (एसओपी) का अनिवार्य रूप से अनुपालन सुनिश्चित करने का दायित्व आयोजन/कार्यक्रम के प्रबंधक का होगा.