नौकरीबिहारभाषा-साहित्यमनोरंजनवीडियोशिक्षासमाचार

शिक्षिका स्मिता ठाकुर का एक वीडियो वायरल इस वीडियो को टीचर्स ऑफ बिहार (TOB) ने किया था पोस्‍ट

जो बच्‍चों को खेल-खेल में शिक्षा देने के लिए प्रसिद्ध हो चुकी हैं।

सुपौल: आज हम आपको सुपौल की शिक्षिका स्मिता ठाकुर के बारे में बता रहे हैं। जो बच्‍चों को खेल-खेल में शिक्षा देने के लिए प्रसिद्ध हो चुकी हैं। वीडियो को टीचर्स ऑफ बिहार (TOB) ने पोस्‍ट किया था। बच्‍चों को भी इसमें खूब मन लग रहा है, पढ़ने में मजा भी आ रहा है। मनोरंजन के साथ-साथ जानकारी मिल रही है। याद करने में कोई परेशानी नहीं होती। बच्‍चे खेल में भाग लेते हैं और सीख जाते हैं एक पाठ्यक्रम। सुपौल जिले के पीपरा प्रखंड अंतर्गत मध्‍य विद्यालय सखुआ में प्रभारी प्रधानाध्‍यापिका हैं, स्मिता ठाकुर। वे बच्‍चों को गुणवत्‍तापूर्ण पढ़ाई देने में भी उन्‍हें महारथ हासिल है। वे शिक्षा के क्षेत्र में नवाचारों का प्रयोग करती हैं।

बिहार की शिक्षिका स्मिता ठाकुर का एक वीडियो लगातार वायरल हो रहा है। 

स्मिता ठाकुर ने कहा कि वे बच्‍चों को पढ़ाना में रोज नए-नए प्रयोग करती हैं। उनका मानना है, कि बच्‍चों को प्रयोग के माध्‍यम से पढ़ाना ज्‍यादा लाभकारी है। बच्‍चे भी आसानी ने उसे याद कर लेते हैं।

यह भी पढ़ें  भाकपा माले का प्रथम मोहनपुर शाखा सम्मेलन संपन्न, पूर्व मुखिया अशोक पासवान चुने गये शाखा सचिव

आप भी देखे वायरल वीडियो 

आइए बातते हैं वीडियो में क्‍या है
 
व‍ीडियो में छात्र-छात्राएं पंक्ति में खड़े हैं। सभी के हाथ में एक-एक कागज का पर्चा है। पहले छात्र के हाथ में जो पर्चा है, उसमें गांव लिखा है। दूसरे के हाथ में पंचायत लिखा हुआ पर्चा है। तीसरे छात्र के हाथ में प्रखंड लिखा हुआ, चौथ के हाथ में अनुमंडल, पांचवें के हाथ में जिला, छठे के हाथ में प्रमंडल, सातवें के हाथ में राज्‍य, आठवें के हाथ में देश, नौवें के हाथ में महादेश तथा 10वें छात्र के हाथ में विश्‍व लिखा हुआ पर्चा है। शिक्षिका स्मिता ठाकुर एक-एक कर सभी छात्र-छात्राओं के पास जाकर बता रहीं हैं, कि किस प्रकार गांव से विश्‍व का निर्माण हुआ। फ‍िर सभी छात्रों को पर्चा पलटने को कहा जाता है। शिक्षिका स्मिता ठाकुर बताती हैं, कि अब जो पर्चा में लिखा है, वह यह दर्शाता है, कि किस प्रकार आपका छोटा गांव सखुआ कैसे विश्‍व का हिस्‍सा बना है। 
 
टीचर्स ऑफ बिहार टीओबी (TOB) ने की प्रशंसा 
 
टीचर्स ऑफ बिहार (टीओबी) के फाउंडर शिव कुमार ने शिक्षिका स्मिता ठाकुर को धन्‍यवाद दिया। उनके पढ़ाने के तरीकों को बेहतरीन बताया। कहा कि बच्‍चों को इस तरह पढ़ाने से  पढ़ाई में रूचि बढ़ेगी। खेल-खेल में अर्थात मनोरंजन करते हुए कठिन से कठिन जानकारी सहज रूप से बच्‍चे सीख जाएंगे। बिहार सरकार और शिक्षा विभाग भी इसी तरह पढ़ाई कराने के लिए लगातार शिक्षिकों को प्रशिक्षण दे रही है। 
 
शिक्षिका स्मिता ठाकुर ने टीओबी को दिया धन्‍यवाद
 
शिक्षिका स्मिता ठाकुर ने टीचर्स ऑफ बिहार को धन्‍यवाद दिया है। उन्होंने कहा कि यह सरकारी विद्यालय के शिक्षकों का एक ऐसा मंच है, जहां शिक्षिकों की गतिविधियों को लोगों के सामने लाया जाता है। शिक्षक एक-दूसरे से जुड़कर बहुत कुछ सीखते हैं। ज्ञान का आदान-प्रदान होता है। 
 
इस व‍ीडियो के वायरल होने और लाखों लोगों को देखने की चर्चा मध्‍य विद्यालय सखुआ में भी होती रही। शिक्षक सुजीत कुमार झा, वीरेंद्र कुमार, देवनंदन मेहता, संतोष कुमार, पिंटू कुमार, लक्ष्‍मी कुमारी, संजय कुमार यादव ने अपनी प्रभारी प्रधानाध्‍यापिका स्मिता ठाकुर को धन्‍यवाद दिया है। प्रभारी प्रधानाध्‍यापिका स्मिता ठाकुर के कारण मध्‍य विद्यालय सखुआ की भी ख्‍याति बढ़ी है। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button