शॉर्ट फिल्म “पछतावा” को पिकरेयर शार्ट फिल्म फेस्टिवल और मराठावाड़ा इन्टरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में सम्मानित किये जाने के बाद अब 2nd साइनसिने फ़िल्म फ़ेस्टिवल में हुआ ऑफिसियल सेलेक्शन
बिहार: चन्द्रावती फिल्म के बैनर तले बनी हिंदी शार्ट फिल्म ” पछतावा ” को ” पिकरेयर शार्ट फिल्म फेस्टिवल ” और ” मराठवाङा इन्टरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ” ने भी लेखक – निर्देशक रौशन राज को अवार्ड से सम्मानित किया. के बाद अब साइनसिने फ़िल्म फ़ेस्टिवल में भी पछतावा फिल्म को ऑफिसियल सिलेक्शन किया गया है.
पिछले साल जिला मुरादाबाद में चन्द्रावती फिल्म के बैनर तले निर्देशक रौशन राज द्वारा फिल्माई गई हिंदी शार्ट फिल्म पछतावा को पिकरेयर शार्ट फिल्म फेस्टिवल ने बेस्ट मोटिवेशनल फिल्म के लिए लेखक – निर्देशक रौशन राज को अवार्ड से सम्मानित किया !
उसके बाद अब मराठवाङा इन्टरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ने भी बेस्ट राइटर के लिए लेखक – निर्देशक रौशन राज को अवार्ड से सम्मानित किया.
उत्तर प्रदेश ज़िला मुरादाबाद की यह पहली फ़िल्म है जिसे इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल में नॉमिनेट होकर अवार्ड से सम्मानित किया गया.