बिहार के युवा को मिला मिलेनियम फार्मर ऑफ इंडिया अवार्ड
मुजफ्फरपुर : जिला के सकरा ग्राम के रौशन कुमार निरन्तर अपने कार्यों में समय देकर प्रगति कर रहे हैं, जो सभी युवा के लिए प्रेरणा का स्त्रोत है। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली में 6 से 8 दिसंबर तक आयोजित मिलेनियम फार्मर ऑफ इंडिया अवार्ड कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस दौरान उन्हें पहला दिन राज्य अवार्ड से सम्मानित सब्जी व फल उत्पादक व दूसरा दिन किसान पत्रकारिता के लिए अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया। वह इकलौते युवा बिहार से गए हुए थे।
उन्हें निदेशक कृषि जागरण शाइन डोमिनिक, महिंद्रा के मार्केटिंग हेड महेश कुलकर्णी, निर्देशक प्रगतिशील किसान क्लब परवल विजेंद्र सिंह दलाल ने संयुक्त रूप से सम्मानित किया। मिलेनियम फार्मर ऑफ इंडिया अवार्ड से रौशन कुमार को नवाजे जाने के बाद आज वे अपने पैतृक गाँव मुजफ्फरपुर के सकरा में मंगलवार को पहुंचे, उनके पहुंचने पर कृषि विभाग सहित अन्य ने भी उन्हें बधाई दिया।
मुजफ्फरपुर जिला के लिए हर्ष और उल्लास का विषय है। ये अन्य कृषकों और युवाओं को परवल, भिंडी, टमाटर, आलू, गोभी, बैगन, मटर, मक्का, गेहूँ, आम, अमरूद, लीची, कटहल, जामुन उत्पादन के क्षेत्र में बेहतर प्रर्दशन के लिए प्रेरित करते है।