ईयर फोन लगाकर चल रहा था युवक, ट्रेन से कटा
कृष्ण मनु ईश्वर की रिपोर्ट
गोपालगंज: गोपालगंज में एक युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई, ईयर फोन लगाकर चल रहा था युवक। घटना पूर्वोत्तर रेलवे के थावे छपरा रेलखंड पर मांझा थाना के कोइनी के पास हुई। चश्मदीदों के मुताबिक युवक कान में ईयर फोन लगाकर ट्रैक पार कर रहा था। इस कारण युवक को ट्रेन का हॉर्न सुनाई नहीं दिया।
मृतक की पहचान कोइनी गांव निवासी रामचन्द्र महतो का पुत्र 20 वर्षीय सोनू कुमार के रूप में की गई। हादसे के बाद थावे जीआरपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों ने बताया सोनू आज सुबह घर से खेत की तरफ जा रहा था। लौटने के दौरान कान में ईयर फोन लगाकर गाना सुनते हुए रेलवे ट्रैक पर चल रहा था। इस दौरान छपरा की तरफ से आ रही ट्रेन ने युवक को रेलवे ट्रैक पर देखकर हॉर्न दिया, लेकिन ईयर फोन लगाए होने के कारण उसे आवाज सुनाई नहीं दिया। हादसे की खबर लगते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों के मुताबिक युवक इंटर का छात्र था और 1 फरवरी से उसकी बोर्ड परीक्षा थी।