अंतर्राष्ट्रीय समाचारकला-संस्कृतिबिहारभाषा-साहित्यराष्ट्रीय समाचारसमाचारसहरसा

युवा फिल्म निर्देशक-निर्माता एन मंडल को ‘मिथिला विभूति’ सम्मान से सम्मानित

नवमी महाकवि विद्यापति स्मृति पर्व, विद्यापति धाम लछमिनिया सहरसा में

युवा फिल्म निर्देशक-निर्माता एन मंडल को ‘मिथिला विभूति’सम्मान से सम्मानित करते हुए माननीय विधायक गूँजेश्वर साह एवं पूर्व विधायक संजीव कुमार झा.

पटना: जिला सहरसा में विद्यापति सांस्कृतिक परिसर द्वारा विद्यापति धाम लछमिनिया सहरसा में महाकवि विद्यापति स्मृति पर्व का आयोजन किया गया। परिसर की ओर से एक दर्जन मिथिला कलाकारों और इंजीनियरों को ‘मिथिला-विभूति’ पुरस्कार से नवाजा गया।


माननीय विधायक गूँजेश्वर साह एवं पूर्व विधायक संजीव कुमार झा जी के द्वारा युवा फिल्म निर्देशक – निर्माता एन मंडल नेपाल के प्रसिद्ध साहित्यकार करुणा झा, प्रसिद्ध गायक पवन नारायण, दीपिका झा, अकालीदेवी, फूलेश्वर राम, देवनाथ यादव, मो रजक,अरविंद यादव आदि को पुरस्कृत किया गया। धाम के संस्थापक भोगेंद्र शर्मा ने बताया कि विगत 9 वर्षों से इस धाम पर मैथिली महोत्सव सह विद्यापति पर्व समारोह का आयोजन नियमित रूप से किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के माध्यम से भाषा एवं संस्कृति संरक्षण के लिए प्रयास किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें  प्रखंड स्तरीय दो दिवसीय खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया गया
‘मिथिला विभूति’ सम्मान से सम्मानित हुई करुणा झा

पूर्व मुखिया अरविंद कुमार यादव की अध्यक्षता एवं मंच संचालन किसलय कृष्ण व सोनू द्वारा इस कार्यक्रम में पहले दिन मैथिली सांस्कृतिक समारोह आयोजित किया गया। गायन में प्रिया झा, कुमारी मीनाक्षी, प्रियंका गुप्ता एवं रानी झा ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। फिल्मकर्मी नरेश मंडल ने अपने सोशल मीडिया से पे पोस्ट किया माननीय विधायक गूँजेश्वर साह पूर्व विधायक संजीव कुमार एवं भोगेन्द्र जी के द्वारा जो मान सम्मान मिला उसके लिये में विद्यापति धाम और लक्ष्मीनिया वासी को तहदिल से शुक्रगुजार हूं ।

यह भी पढ़ें  EOU ने सीतामढ़ी के बाजपट्टी के बीडीओ संजीत कुमार के ऊपर अपना शिकंजा कसा

आपको बता दे की सम्मान हस्तांतरण के साथ कवि सम्मेलन एवं रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
पुरस्कार समारोह की दूसरे दिन सुबह में काफी हालत खराब होने से प्रसिद्ध गायक पवन नारायण की दुखद मौत के कारण तीन दिवसीय उत्सव को पहले दिन स्थगित करना पड़ा।

यह भी पढ़ें  जमीन विवाद मे हुई मारपीट दो लोग गंभीर रूप जख्मी,सदर अस्पताल मे भर्ती 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button