अपराधबिहारसमाचारसहरसा

जमीन विवाद मे हुई मारपीट दो लोग गंभीर रूप जख्मी,सदर अस्पताल मे भर्ती 

सुभाष चन्द्र झा की रिपोर्ट

सहरसा : जिले मे जमीन विवाद मामला सुलझने का नाम नही ले रहा है।जबकि जिला प्रशासन द्वारा हर शनिवार को हर थाने मे जनता दरबार आयोजित किया जा रहा है।फिर भी मारपीट एवं लूटपाट की घटना दिन प्रतिदिन बढता ही जा रहा है। इसी कड़ी मे सदर थाना क्षेत्र के गोबरगढ़ा वार्ड नम्बर-08 में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षो में हुई मारपीट मे दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गया।
जिसका इलाज सदर अस्पताल मे चल रहा है।घटना के संबंध मे पीड़ित जख्मी के परिजनो ने बताया कि राहुल कुमार एवं रोहित कुमार का 19 कट्ठा जमीन पर विवाद चल रहा है। जिसको लेकर कहरा अंचलाधिकारी द्वारा बीते शनिवार को फैसला को जनता दरबार मे न्यायालय का शरण लेने के लिए दोनों पक्षो को आदेश दिया। वही एक पक्ष के राहुल कुमार और रोहित कुमार विवादित जमीन पर दूसरे पक्ष के शंभु यादव उर्फ सामर्थ्य गजेंद्र यादव,मनखुश कुमार व दिलखुश कुमार सहित अन्य काम करवाने गए थे।जहाँ राहुल कुमार द्वारा उनलोगों को विवादित जमीन पर काम नही करने को लेकर समझाने बुझाने गए थे।
लेकिन दूसरे पक्ष के लोगो द्वारा अन्य अज्ञात लोगों के मदद से मारपीट व गाली गलौज करने लगा।साथ ही दूसरे पक्ष के लोगो ने राहुल कुमार व रोहित कुमार को  लाठी,डंडे व रड से प्रहार करके गम्भीर रूप से जख्मी कर दिया,जिसका इलाज़ सहरसा सदर अस्पताल में चल रहा है।

यह भी पढ़ें  ग्रामीण युवाओं और युवतियों के बीच “कैच द रैन”

Gaam Ghar

Editor

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button