अपराधबिहारसमस्तीपुरसमाचार

न्यायालय परिसर में गोली कांड का हुआ खुलासा

तीन अपराध कर्मी गिरफ्तार

समस्तीपुर पुलिस कप्तान विनय तिवारी
समस्तीपुर पुलिस कप्तान विनय तिवारी

समस्तीपुर : न्यायालय परिसर में गोली कांड का हुआ खुलासा, समस्तीपुर पुलिस कप्तान विनय तिवारी ने प्रेस वार्ता कर बताया की दिनांक 26 अगस्त 2023 को माननीय न्यायलय परिसर में बंदी / कुख्यात अपराधी प्रभात चौधरी को न्यायालय में हाजरी देने के दौरान अज्ञात अपराध कर्मियों द्वारा गोली मारकर जख्मी कर दिया गया था।

जिसमें एक और बंदी को गोली लगी थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस कप्तान विनय तिवारी के निर्देश पर सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार पांडे के नेतृत्व में एसआईटी टीम का गठन किया गया था। एसआईटी टीम द्वारा मानवीय आसूचना संकलन एवं तकनीकी अनुसंधान के आधार पर कांड के मुख्य साजिश कर्ता सह मुखिया पति राम बाबू राय समेत शूटर मो ओबैस एवं हथियार कारोबारी अमन कुमार उर्फ कारगिल को गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें  फिल्म निर्देशक खुशबू झा की फिल्म अवरुद्घ रिलीज होने वाली है कल OTT Storydek पर
एड अभी देखे जरासंध

शूटर मो0 ओबैस के पास से कांड में प्रयुक्त एक देशी पिस्तौल एवं 02 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। इसकी पुष्टि पुलिस कप्तान विनय तिवारी ने की। उन्होंने यह भी बताया की अन्य अपराध कर्मियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी जारी है, जल्द ही अन्य अपराध कर्मियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। एसपी ने बताया की गिरफ्तार अपराध कर्मियों में मो0 ओबैस खां पिता अब्दुल करीम खां साकिन अख्तियारपुर चंदौली, वैनी ओपी जिला समस्तीपुर, रामबाबू राय पिता कृष्णमुरारी राय साकिन थाना कल्याणपुर जिला समस्तीपुर एवं अमन कुमार उर्फ कारगिल पिता रमई ठाकुर साकिन रेपुरा, थाना वैनी ओपी जिला समस्तीपुर निवासी का नाम शामिल है।

Advertisement
Advertisement

उन्होंने बताया की छापामारी दल में सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार पांडे, मुख्यालय डीएसपी अमित कुमार, नगर थाना अध्यक्ष विक्रम आचार्य, पुनि मुकेश कुमार, शनि कुमार मौसम, राहुल कुमार, पूसा थाना अध्यक्ष चंद्रकांत गौरी, कर्पूरी ग्राम थाना अध्यक्ष संजय कुमार, वैनी ओपी थाना अध्यक्ष तारिक अनवर, मुसरीघरारी थाना अध्यक्ष पंकज कुमार एवं सिपाही अरविंद कुमार को शामिल किया गया था।

यह भी पढ़ें  प्लास्टिक प्रदूषण पर स्कूली बच्चों ने निकाली जागरूकता रैली

Gaam Ghar

Editor

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button