पटना: रेलवे भर्ती बोर्ड एनटीपीसी परीक्षा के रिजल्ट में संशोधन की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने सोमवार को राजेंद्र नगर टर्मिनल पर जमकर बवाल काटा। अभ्यार्थियों ने नई-दिल्ली हावड़ा रेल खंड पर करीब 8 घंटे तक ट्रेनों का परिचालन रोके रखा। काफी समझाने के बाद भी अभ्यर्थी नहीं माने तो आरपीएफ और जीआरपी ने आंसू गैस के गोले दागे और लाठीचार्ज कर उन्हें खदेड़ दिया।
एनटीपीसी परीक्षा के रिजल्ट में संशोधन को लेकर
भागते समय अभ्यार्थियों ने बहादुरपुर यार्ड में खड़ी पटना कुर्ला एक्सप्रेस की 5 बोगियां की 2 सीट में आग लगाने की कोशिश की। बवाल और लाठीचार्ज में कई अभ्यर्थियों को चोटें आई। इस दौरान सोमवार दोपहर दो बजे से रात दस बजे तक दिल्ली हावड़ा रेल खंड पर मोकामा से डीडीयू के बीच ट्रेनों का परिचालन ठप रहा। उधर इस पूरे प्रकरण को लेकर पुलिस ने चार को गिरफ्तार कर लिया।