बिहारसमाचार

टीचर्स ऑफ बिहार के फाउंडर शिव कुमार ने किया “विश्व सोशल मीडिया दिवस” के अवसर पर विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म मॉडरेटर्स के कार्यों की सराहना

Shiv Kumar, Founder, Teachers of Bihar appreciated the work of various social media platform moderators on the occasion of "World Social Media Day".

PATANA: बिहार की सबसे बड़ी प्रोफेशनल लर्निंग कम्युनिटी टीचर्स ऑफ बिहार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक ऐसा मंच है जो शिक्षकों एवं शिक्षा से जुड़े सभी हिताधिकारियों के द्वारा किये जा रहे शैक्षिक प्रयासों को साझा करने, नवाचारों से सीखने और लागू करने का अवसर और पहचान प्रदान करता है।

Advertisement
Advertisement

विश्व सोशल मीडिया दिवस के अवसर पर टीचर्स ऑफ बिहार के फाउंडर पटना जिले के शिक्षक शिव कुमार ने कहा कि यह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म शिक्षको द्वारा, शिक्षकों के लिए, शिक्षकों का एक ऐसा अभिनव मंच है जो शिक्षकों के सार्थक प्रयासों को पहचान और दिशा प्रदान करते हुए सभी शिक्षकों को गौरवान्वित होने का अनेकानेक अवसर उपलब्ध कराने हेतु कृत संकल्पित है।

यह भी पढ़ें  आस वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा असहाय लड़का व लड़की की शादी मंदिर में करवाया
Advertisement

उन्होंने कहा कि इस उद्देश्य की पूर्ति हेतु बिहार के विभिन्न जिले के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं के द्वारा भिन्न-भिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्मों का संचालन किया जाता है। जिसमें ब्लॉग्स, गद्य गुंजन एवं पद्य पंकज वेबसाइट, शिवेंद्र प्रकाश सुमन एवं अनुपमा प्रियदर्शिनी- सिवान, फेसबुक सत्यनारायण साह- अररिया, ट्वीटर खुशबू कुमारी- भागलपुर एवं मृदुला भारती- वैशाली, इंस्टाग्राम मुदित कुमार- मुंगेर एवं चंचला तिवारी- सारण, लिंकडिन मधु प्रिया- अररिया, कू ऐप रंजेश कुमार- अररिया, कुटुंब ऐप केशव कुमार- मुजफ्फरपुर एवं मृत्युंजय ठाकुर- पूर्वी चंपारण, यूट्यूब शिवानी प्रिया- मधेपुरा, पिंट्रेस्ट शालिनी कुमारी- भागलपुर का मॉडरेटर के रूप में महत्वपूर्ण योगदान है।

MithiBhoj
Advertising

इनलोगों के द्वारा प्रतिदिन बिहार के सरकारी विद्यालयों में आयोजित गतिविधि से संबंधित उत्कृष्ट फोटो एवं वीडियो को अपने-अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा किया जाता है।

यह भी पढ़ें  दिवारी स्थान मंदिर प्रांगण मे भगैत महासम्मेलन का सांसद ने दीप प्रज्वलित कर किया उद्घाटन

इसकी जानकारी देते हुए प्रदेश प्रवक्ता रंजेश कुमार एवं प्रदेश मीडिया संयोजक मृत्युंजय ठाकुर ने संयुक्त रूप से कहा कि यदि आप भी बिहार के सरकारी विद्यालय में शिक्षक हैं तो आइए, इन सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से जुड़िए और अपना योगदान दीजिये एक बेहतर, समृद्ध और शैक्षिक रूप से समुन्नत बिहार के नव निर्माण में।

यह भी पढ़ें  पुरी के पीठाधीश्वर शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती का महिषी आगमन 4 अप्रैल को
advertisement
Advertisement

Gaam Ghar

Editor

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button