सहरसा : कोसी प्रक्षेत्र के एमएलसी चुनाव मे गुरुवार को जिला स्कूल मे हुए मतगणना मे बीजेपी प्रत्याशी नूतन सिंह को हार का सामना करना पड़ा वही आरजेडी प्रत्याशी अजय सिंह 720 मत से विजयी हुए।अजय सिंह को कुल 3623 मत एवं नूतन सिंह को 2903 मत प्राप्त हुआ।इस अवसर पर विजयी प्रत्याशी ने कहा जीत सभी जनप्रतिनिधियो को समर्पित है।
जिन स्थानीय जन प्रतिनिधि ने मुझपर विश्वास व्यक्त कर अपना आशीर्वाद देकर विजयी बनाया है।हम उनके हक हकूक अधिकार तथा समस्याओ को प्रमुखता के साथ सदन मे उठाऊंगा।ज्ञात हो कि सुबह आठ बजे मतगणना शुरू हुआ। जिसके लिए 14 टेबल बनाकर गिनती शुरू हुई। प्रथम वरीयता के मतो की गिनती मे राजद प्रत्याशी अजय कुमार सिंह को 2907 तथा भाजपा प्रत्याशी नूतन सिंह को 2746 प्रथम वरीयता के मत प्राप्त हुआ।वही द्वितीय वरीयता की मतो की गिनती मे राजद प्रत्याशी को 3623 एवं भाजपा प्रत्याशी को 2903 मत प्राप्त हुआ।इस प्रकार राजद प्रत्याशी 720 मतो से विजयी हुए।
वही तृतीय स्थान पर लोजपा उम्मीदवार गंगासागर कुमार रहे जिन्हे कुल 268 मत प्राप्त हुआ जबकि चौथे स्थान पर वीआईपी उम्मीदवार को 180 मतो से संतोष करना पड़ा।इस ज्ञात हो कि एमएलसी चुनाव में कुल 7788 मतदाता थे जिनमें 7656 लोगों ने मतदान किया मतगणना के दौरान 1065 मत इनवेलिड किए गए वही कुल वैध मतों की संख्या 6593 रह गई।सबसे कम शैलेंद्र शेखर को 7 मत प्राप्त हुए, जबकि रामाशंकर सिंह को 18, अरविंद शर्मा को 21, शंभू शरण को 14, सोनी कुमारी को 41, अक्षिता कुमारी को 15 अनिल कुमार सिंह को 71, मुरलीधर प्रसाद को 142 मत प्राप्त हुए।