बिहारराजनीतिसमाचारसहरसा

4 अप्रैल को होने वाले एमएलसी चुनाव की तैयारी पुरी,मतदान कल मतगणना 7 अप्रैल को

सुभाष चन्द्र झा की रिपोर्ट

सहरसा :  4 अप्रैल को होने वाली एमएलसी चुनाव के प्रचार प्रसार का काम शनिवार 4 शाम बजे समाप्त हो गया। सोमवार को 20 स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र सहरसा सुपौल मधेपुरा के द्विवार्षिक  चुनाव को लेकर सारी तैयारी पूर्ण कर ली गई है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी आनंद शर्मा ने शनिवार को प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकारो को संबोधित करते हुए कहा कि सभी 34 मतदान केंद्रों पर सुरक्षा की पर्याप्त व्यवस्था की गई है। वही पारदर्शी व्यवस्था अंतर्गत सभी केंद्रो पर लाइव वेबकास्टिंग की  व्यवस्था की गई है। मतदान का काम सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक होगा।
वज्र गृह एवं मतगणना केंद्र जिला स्कूल के परिसर में बनाया गया है। मतगणना का काम 7 अप्रैल को सुबह 8 बजे प्रारंभ होगा। डीएम ने बताया कि सभी मतदान केंद्र बीडीओ कार्यालय में बनाया गया है। जिसका डिस्पैच सेंटर से मतदान केंद्र तक पुन: मतदान केंद्र सो  बज्र गृह तक रूट चार्ट निर्धारित है। जिला स्कूल स्थित मतगणना केंद्र के गेट के नजदीक ” कीप वॉच” व्यवस्था की गई है जहां अभ्यर्थी या निर्वाचन अभिकर्ता अथवा अभ्यर्थी द्वारा प्राधिकृत व्यक्ति ब्रजगृह की सुरक्षा व्यवस्था देख सकेंगे।
सहरसा जिले में 10 मतदान केंद्रो पर कुल 2318 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। चुनावी  प्रक्रिया को संपन्न कराने के लिए 12 मतदान दल एवं 12 पीसीसीपी दल बनाए गए है। इसके अलावा 10 स्टेटिक दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किए गए हैं। मधेपुरा जिले में 13 मतदान केंद्रों पर कुल 2541 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। चुनावी प्रक्रिया को पूरा करने के लिए 15 मतदान दल, 15 पीसीसीपी एवं 13 स्टैटिक दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किए गए हैं। एमएलसी चुनाव में सुपौल जिला के कुल 2930 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। चुनावी कार्य के लिए 13 मतदान दल ,13 पीसीसीपी एवं 11 स्टैटिक दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किए गए हैं।इस अवसर पर उप निर्वाचन पदाधिकारी सोहेल अहमद तथा सूचना जनसंपर्क निदेशक दिलीप कुमार देव मौजूद थे।

यह भी पढ़ें  मुखिया प्रतिनिधि की हत्या एक जख्मी

Gaam Ghar

Editor

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button