बिहार

जोरदार आवाज से सिहर उठे यात्री, विक्रमशिला एक्सप्रेस और बोलेरो में हुई टक्कर

Passengers shivered with loud noise, collision between Vikramshila Express and Bolero

 

लखीसराय:  जिला अंतर्गत किऊल-जमालपुर रेलखंड के धनौरी व उरैन रेलवे स्टेशन के बीच स्थित अनाधिकृत रेलवे समपार दैताबांध पर बुधवार की अहले सुबह विक्रमशिला एक्सप्रेस से एक बोलेरो टकरा गई. हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन बोलेरो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और एक बड़ा हादसा टला है.

बिहार में एक बड़ा रेल हादसा टला है, बोलेरो रेलवे ट्रैक के बीच फंसी

मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह एक बोलेरो चार लोगों को लेकर अनाधिकृत समपार दैताबांध को पार कर रही थी, जिस दौरान बोलेरो रेलवे ट्रैक के बीच फंस गयी. उसी वक्त डाउन से 02368 आनंद विहार- भागलपुर विक्रमशिला एक्सप्रेस को आता देख बोलेरो सवार सभी लोग फंसे हुए बोलेरो छोड़ फरार हो गये. वहीं अपनी तेज रफ्तार में चल रही विक्रमशिला एक्सप्रेस दैताबांध पर खड़ी बोलेरो को धक्का मारते हुए निकल गयी. जिससे बोलेरो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो डाउन ट्रैक से अप ट्रैक पर चली गयी.

यह भी पढ़ें  लाइफटाइम अचीवमेंट ऑस्कर पाने वाले एकमात्र भारतीय महान फिल्मकार सत्यजीत रे

ट्रेनों का परिचालन लगभग दो घंटे के लिए बाधित | 

कोहरे के कारण ट्रेन बोलेरो को रौंदते हुए निकल गई.  बोलेरो चालक, स्थानीय लोग एवं रेलवे के कर्मी ने बोलेरो के मलबे को वहां से हटाया. अक्सर इस तरह की घटना इस क्रासिंग पर होते रहती है। रेलवे ने कई बार बैरिकेडिंग करके इसे बंद किया है लेकिन स्थानीय ग्रामीणों  लोग बार-बार उसे हटा देते हैं. ग्रामीणों की भी समस्या है कि इस रास्ते के अलावा और कोई विकल्प नहीं है.

यह भी पढ़ें  प्रगति आदर्श सेवा केंद्र एवं ममता शिशु गृह मे जाकर संस्थान के क्रिया कलापो से अवगत होने का कार्य किया

 

advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button