भाषा-साहित्यसमाचारसहरसा

अखिल भारतीय सतमंत सत्संग अधिवेशन को लेकर बैठक आयोजित

सुभाष चन्द्र झा की रिपोर्ट

सहरसा : सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के भटपुरा गांव स्थित एनएच 107 के बगल में अखिल भारतीय संतमत सत्संग के महाधिवेशन का विशेष अधिवेशन सात आठ और 9 मई को किया जाएगा। ऐसे में सत्संग स्थल का मुआयना करने अखिल भारतीय संतमत सत्संग महासभा के अध्यक्ष अरुण कुमार यादव जो कि भागलपुर से पहुंचकर सत्संग स्थल का मुआयना किया।

 

यह भी पढ़ें  मंजू देवी बनी जिला पार्षद

इस दौरान सहरसा जिला महासभा सदस्य कौशल कुमार यादव, महामंत्री दिव्य प्रकाश सहित महासभा के कई पदाधिकारी और संत गण मौजूद रहे। इस दौरान पहाड़पुर बाजार स्थित संतमत सत्संग आश्रम पर सत्संग आयोजन को लेकर विचार-विमर्श भी किया गया। जिसमें कई ग्रामीण सहित कमेटी की ओर से गठित टीम भी मौजूद रहे।

 

यह भी पढ़ें  वेतन निर्धारण का कार्य पुरी तरह पारदर्शी और भ्रष्टाचार मुक्त हो - पंकज कुमार सिंह
Advertisement

बैठक में विचार विमर्श के दौरान पूर्व मुखिया टंडन पुरुषोत्तम, अशोक कुमार यादव, गंगाधर यादव, विनोद सिंह, अशोक शर्मा,आनंद कुमार, भूपेंद्र,शंभू शाह , देवेंद्र शाह, वरिष्ठ पत्रकार अनिल कुमार वर्मा, घनेंद्र मंडल, शशि प्रभा देवी आदि उपस्थित थी घनेंद्र मंडन ने जानकारी देते हुए बताया कि मई में आयोजित अखिल भारतीय सत्संग में 3 लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंचेंगे।वही इसके अलावा पूरे देश से संत लोग पहुंचेंगे।

यह भी पढ़ें  उदय मंडल बने समता पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष 

 

व्यवस्था और सुविधा को लेकर बैठक के दौरान विचार विमर्श किया गया। सत्संग में परम पूज्य आचार्य महर्षि हरिनंदन परमहंस जी महाराज परम पूज्य भागीरथ जी महाराज, प्रमोद बाब, स्वामी गुरु नंद बाबा, गुरुप्रसाद बाबा और स्वामी कमलानंद जी महाराज के प्रवचनो का लाभ उठा सकेंगे।

Gaam Ghar

Editor

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button