पटना: बिहार में भयंकर कोरोना विस्फोट हुआ है और सरकार के दोनो डिप्टी सीएम समेत पांच मंत्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं जिससे बाद सरकार और स्वास्थय विभाग में हड़कंप मच गया है।
सूत्रों के अनुसार कैबिनेट मीटिंग से पहले मंत्रियों का कोरोना टेस्ट करवाया गया था जिसमें सरकार के कई मंत्री पॉजिटिव पाए गए हैं.
सरकार के दोनो डिप्टी सीएम तीरकिशोर प्रसाद एवं रेणू देवी के साथ ही शिक्षा मंत्री विजय चौधरी, भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी एवं मद्य निषेध मंत्री सुनील कुमार की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गयी है। तत्काल ये सभी मंत्री होम आइसोलेट हो गए हैं.
आपको बता दे जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और पूर्व सीएम जीतनराम मांझी का पूरा परिवार पहले ही कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।