
पटना: कोरोना संक्रमण बिहार में तेजी से बढ़ रहे हैं कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी बहुत ज्यादा गंभीर हैं । कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए सी.एम. श्री कुमार ने कई कदम उठाने के निर्णय लिए। प्राप्त सूचना के अनुसार सोमवार की जनता दरबार में भी शामिल हुए कई लोग कोरोना संक्रमित संक्रमित थे इसके अलावे कई नेताओं के भी संक्रमित होने की खबर है । मुख्यमंत्री श्री कुमार कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए आज शाम क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक करेंगे, जिसमें कोरोना गाइडलाइन और आंशिक लॉकडाउन लगाने पर फैसला कर सकते हैं। इस बीच बिहार सरकार में श्रम संसाधन मंत्री श्री जीवेश कुमार ने एक बड़ा बयान दिया है, जीवेश कुमार दिल्ली में मीडिया से बात करते हुए कहा है कि लोगों को कोरोना से घबराने की जरूरत नहीं है, कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए सरकार मजबूत से मजबूत कदम उठाने के लिए प्रतिबद्ध है इसके लिए पूरे बिहार को अलर्ट मोड में भी रखा गया है । इससे आगे श्रम संसाधन मंत्री ने कहा कि अब कोरोना के बीच ही काम करने की आदत डालनी होगी, क्योंकि कोविड-19 वातावरण के अनुरूप अपना रूप बदल रहा है कभी कोरोना, कभी डेल्टा तो कभी ओमिक्रोन के रूप में कोरोना अपना पैर फैला रहा है पता नहीं यह सब कब रुकेगा लेकिन कोरोना के रोकथाम के लिए बार-बार लाकडाउन भी नहीं लगाया जा सकता है । ऐसे में लोगों को कोरोना से बचते हुए कोरोना के साथ ही जीने की आदत डालनी होगी बार-बार लाकडाउन लगाते रहने से रोजी-रोटी समस्या हो रही है, अब कोरोना के चलते देश और राज्य की अर्थव्यवस्था की रफ्तार को और नहीं रोका जा सकता है । इसलिए बिहार की जनता को कोरोना के प्रति जागरूक रहते हुए अपना काम करना होगा ।