धर्म-कर्मबिहारसमस्तीपुरसमाचार

गायत्री शक्तिपीठ रोसड़ा में सोमवार को नए जीवन दानी परिव्राजक श्री निवास कुंडू

प्रवेश चौधरी की रिपोर्ट

समस्तीपुर: गायत्री शक्तिपीठ रोसड़ा में सोमवार को नए जीवन दानी परिव्राजक श्री निवास कुंडू ने मुख्य ट्रस्टी मुख्य ट्रस्टी मीनाक्षी वर्मा एवं अन्य सदस्यों के बीच पदभार ग्रहण किया। मंदिर परिसर में आने जाने वाले परिजनों के लिए कोविड-19 प्रोटोकॉल का अनुपालन किया गया। इस अवसर पर उन्होंने मां गायत्री की आरती कराया और उन्होंने कहा गुरुदेव पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य के बताए मार्गो पर ही चलकर तथा साधना के माध्यम से ही हम अपने आप में निखार ला सकते हैं उन्होंने कहा नकारात्मक सोच को बदलने के बाद ही धरती पर स्वर्ग की अवतरण हो सकती है उन्होंने कहा दिखावा के लिए तो गांव गांव में भी मंदिरों की संख्या काफी बढ़ गई है लेकिन अंतर्मन से लोगों को बदलने की जरूरत है आज के दौर में यदि युवा बदले तो पृथ्वी पर महास सतयुग अवश्य ही लौटेगा। मौके पर परिव्राजक सुदर्शन भारद्वाज, रामनारायण कपड़े, राजकुमार लाल, ललिता दीदी, आनंद बाजार, माधुरी देवी, अजीत कुमार सरोजिनी दीदी सहित अन्य परिजनों ने भाग लिया। समाचार के साथ गायत्री शक्तिपीठ रोसरा में योगदान के बाद की फोटो संलग्न है।

 

यह भी पढ़ें  जिला के विकाश पर ध्यान दिया समस्तीपुर जिलाधिकारी - योगेन्द्र सिंह

Gaam Ghar

Editor

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button