Bhojpuriमनोरंजनसमाचार

Holi Song : ‘रंग डाला रंगदार’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने किया रिलीज

गोल्डी यादव, माही श्रीवास्तव का इस साल का पहला होली सांग 'रंग डाला रंगदार'

Entertainment / Bhojpuri : बसंत ऋतु आते ही मौसम रंगीन हो जाता है और मन मयूर झूमने लगता है। लोग बाग होली की तैयारी में जुट जाते हैं और मन तन फगुआमय हो जाता है। ऐसे में उभरती सिंगर गोल्डी यादव की आवाज में गाया हुआ और पॉपुलर अदाकारा माही श्रीवास्तव की अदाकारी से भरपूर वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स म्यूजिक कंपनी का इस साल का पहला होली गीत ‘रंग डाला रंगदार’ रिलीज किया गया है। यह मजेदार होली सांग वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं।

इस गाने में गोल्डी यादव के साथ माही श्रीवास्तव अपने प्रेमी को होली में रंग गुलाल लगाने की हिदायत दे रही है और उसे होली खेलने का ऑफर भी कर रही है। गाने की वीडियो में दिखाया गया है कि माही श्रीवास्तव अपने प्रेमी को ऑफर देते हुए कहती है कि… रंग छोटा लगाइएगा गाल को कवर मत करिएगा लेकिन दिल से मोहब्बत को जता के जाईएगा। इस बात को माही श्रीवास्तव शानदार ठुमका लगाते हुए रंग से सराबोर और सखी सहेलियां के साथ नाचते, गाते हुए कहती है कि… ‘होली में तोहरा के देत बानी ऑफर, छोटा लगाइहा गाल करब ना काभर, दिल के मोहब्बत तू जता के जइहा हो, ये इयार रंगदार रंग लगा के जइहा हो…’

गाने को लेकर निर्माता रत्नाकर कुमार ने कहा कि फागुन का महीन अब बस शुरू होने ही वाला है। जिसमे हर तरफ रंग और गुलाल उड़ता हुआ नजर आएगा। ऐसे में लोगों को फागुन के गीत सुनना बहुत पसंद आते हैं इसी त्योहार को ध्यान में रखते हुए हमने होली के गीत रिलीज करने शुरू कर दिए हैं जिससे दर्शकों की होली इस बार और भी रंगीन हो जाए। गाने को दर्शकों की पसंद को ध्यान में रखकर बनाया गया है। जो दर्शकों को अभी से पसंद भी आ रहा है।

यह भी पढ़ें  जमुई में पति ने अपनी पत्नी के प्रेमी से करवाई शादी

वही माही श्रीवास्तव ने कहा कि मुझे गाने में काम करके बहुत मजा आया है क्योंकि होली मेरा फेवरेट त्योहार है। इस गाने में मैंने होली आने से पहले ही होली का आनंद ले लिए। वन में सभी एक दूसरे को रंग लगा रहे हैं। गाना परफॉर्म करते समय पता ही नहीं चला कि हम शूट पर हैं। बल्कि हम तो होली का मजा के रहे थे। आप सभी दर्शकों से अपील है कि गाने को ज्यादा से ज्यादा अपना प्यार और आशीर्वाद दे।

यह भी पढ़ें  5 सीट लड़ने वाली लोजपा को छह सीटें कैसे? 'एग्जिट पोल' पर RJD का सवाल

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत भोजपुरी होली गीत ‘रंग डाला रंगदार’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस होली गीत को रंगदार होली में सिंगर गोल्डी यादव की मधुर आवाज सुनकर मन मुग्ध हो जाता है। इसके वीडियो में एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव ने अपनी मोहक अदा से सबको दीवाना बना रही है। इस गाने को गीतकार समहुत यादव ने लिखा है, जबकि संगीतकार विक्की वॉक्स ने दिया है। वीडियो डायरेक्टर सुनील बाबा, कोरियोग्राफर गोल्डी जायसवाल, सनी, डीओपी राजन वर्मा, एडिटर आलोक यादव हैंडीआई रोहित सिंह ने किया है। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।

यह भी पढ़ें  ऐश्वर्या राय ने नाम से हटाया ‘बच्चन’ सरनेम, तलाक की खबरें हुई तेज

आपको बता दें कि माही श्रीवास्तव भोजपुरी की सबसे ज्यादा व्यस्त अभिनेत्रियों में से एक बन गई है। उनके पास फिल्मों और गानों की लंबी कतार है। वर्क फ्रंट की बात करे तो माही जल्द ही जया, काली मेहंदी, पंख, लॉटरी जैसी कई सामाजिक और इमोशनल फिल्मों में नजर आने वाली हैं। वही वे लगातार फिल्मों की शूटिंग कर रही हैं।

Mohan Jha

Mohan Kumar Jha, Working with Gaam Ghar News as a Author. Mohan is an all rounder, she can write articles on any beat whether it is entertainment, business, politics and sports, she can deal with it.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button