समस्तीपुर: क्राई-“चाइल्ड राइट्स एण्ड यु” तथा क्वेस्ट एलायंस के “आनंदशाला” कार्यक्रम के सहयोग से जवाहर ज्योति बाल विकास केन्द्र के अख्तियारपुर कार्यालय पर चलंत पुस्तकालय के किशोर-किशोरियों तथा किशोरी पंचायत के साथ किशोरियों के स्वास्थ्य, सुरक्षा, मासिक धर्म, स्कूल से छीजन, बाल विवाह, बाल श्रम और बाल यौन शोषण मुद्दे पर व्यापक समझ बनाने हेतु संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
अध्यक्षता जवाहर ज्योति बाल विकास केन्द्र के कोषाध्यक्ष वीणा कुमारी तथा संचालन ललिता कुमारी नें किया। मुख्य अतिथि वक्ता के रुप में उपस्थित क्वेस्ट एलायंस, बंगलोर की नम्रता और त्रिशला तथा आनंदशाला, बिहार की गौड़ी कुमारी नें किशोरियों की सामाजिक सांस्कृतिक समस्याओं पर विस्तार से चर्चा किया। स्कूल में आनंदमयी माहौल की कमी के कारण किशोरियों का छीजन दर बढ़ा है। असुरक्षा का भाव भी इन समस्याओं को बढ़ाता है।
इस अवसर पर जवाहर ज्योति बाल विकास केन्द्र की अकाऊटेंट श्वेता कुमारी, आनंदशाला की शीतल कुमारी, बालिका सुरक्षा के लिए काम करने वाली बाल अधिकार परियोजना की किरण कुमारी, प्रैक्सिस की फैसिलिटेटर वीभा कुमारी, रामप्रित चौरसिया, जवाहर ज्योति बाल विकास केन्द्र के दिनेश प्रसाद चौरसिया, रविन्द्र पासवान, बलराम चौरसिया, किसलय कुमार, अर्चना कुमारी, कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फाउंडेशन की सपोर्ट पर्सन दीप्ति कुमारी, किशोरी पंचायत की खुश्बु रानी, रानी कुमारी, अंजली कुमारी, शबनम कुमारी, दीपशिखा सुमन, मौसम कुमारी, अन्नु प्रिया, ज्योति कुमारी सहित चाइल्ड लाईन, समस्तीपुर सब सेंटर, पटोरी की टीम मेम्बर अंजु कुमारी, जवाहर ज्योति बाल विकास केन्द्र के अध्यक्ष गौरीशंकर चौरसिया, सचिव सुरेन्द्र कुम़़ार नें अपने-अपनें विचार रखे।