समस्तीपुर: वारिसनगर प्रखंड के रामपुर विशुन पंचायत के संजीत पासवान रघुनाथपुर निवासी के निवास स्थान पर भाकपा (माले) प्रखंड कमिटी की बैठक प्रखंड सचिव रामचंद्र पासवान की अध्यक्षता पार्टी जिला स्थाई कमिटी सदस्य सह खेग्रामस जिला सचिव जीवछ पासवान के पर्यवेक्षक में सम्पन हुई।
बैठक का मुद्दा- पिछले कार्यो की समीक्षा,पार्टी प्रखंड,जिला सम्मेलन की तैयारी पर विचार विमर्श की गयी साथ में पार्टी जनसंगठन खेत मजदूर सभा एवं मनरेगा मजदूर सभा का संयुक्त बैनर तले 20 जनवरी को राज्यव्यापी प्रखंड मनरेगा पदाधिकारी के समक्ष मनरेगा मजदूरों को काम दिलाने,एवं जॉब कार्ड दिलाने,साल में 200 दिन काम व 600/-रुपये दैनिक मजदूरी देने की मांग को लेकर आंदोलन करने की तैयारी पर विचार विमर्श की गयी इस बैठक को पार्टी जिला स्थाई कमिटी सदस्य सह जीवछ पासवान,पार्टी प्रखंड सचिव रामचंद्र पासवान,इंसाफ मंच जिला सचिव डा0 खुर्शीद खैर, पूर्व मुखिया रामप्रीत पासवान,देवेंद्र ठाकुर,संजीत पासवान,उमेश कुमार महतो,दिनेश साह,रामसेवक साह, चंदेश्वर यादव,अविनाश कुमार साह,शंभु पासवान,प्रकाश भंडारी, रामबाबु साह,शांति देवी,अरुल्हिया देवी आदि ने संबोधित किया।