समस्तीपुर : समस्तीपुर जिला के खानपुर प्रखंड अंतर्गत एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है, जहां यात्रियों से भारी टाटा-407 दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर मौ’त हो गई, दो लोगों हॉस्पिटल पहुचने पर मौ’त हो गई, जबकि 10 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घटना खानपुर थाना क्षेत्र के रेबड़ा चौक के पास की है।
जानकारी के अनुसार घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से आनन-फानन में सभी घायलों को इलाज के लिए स्थानीय PHC में भर्ती कराया गया है। जहां तीन की स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि मथुरापुर बस स्टैंड से बहेड़ी जा रही टाटा-407 बस जो काफी जर्जर स्थिति में थी। जिसका ब्रेक फेल हो जाने के कारण रेबड़ा चौक के पास दुर्घटना ग्रस्त हो गई। इस दौरान सड़क से अपने विद्यालय जा रही एक बच्ची की इसकी चपेट में आने से मौ’त हो गई। वहीं खलासी और एक पैसेंजर की बस के नीचे दबने से मौ’त हो गई है।
आपको बता दे की घटना की सूचना मिलते ही काफी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। घटना से नाराज लोगों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया। लोगों का कहना था कि सड़क पर धड़ल्ले से जर्जर बस का परिचालन होता है। जिसपर प्रशासन का कोई ध्यान नहीं होता है और लोग हादसे का शिकार हो जाते हैं।
आक्रोशित लोग मृतक के परिजन को मुआवजा देने की भी मांग कर रहे थे। वहीं हादसे की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर घायलों को इलाज के लिए PHC में भर्ती कराया है। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच में जुट गई है।