BSEB मैट्रिक परिणाम: आज बिहार बोर्ड मैट्रिक की परीक्षा का रिजल्ट जारी किया गया है। इस बार की परीक्षा में समस्तीपुर के कुल 6 छात्रों ने Top-10 में अपनी जगह बनाई है। बोर्ड ने आधिकारिक वेबसाइटों biharboardonline.bihar.gov.in और results.biharboardonline.com पर रिजल्ट और टॉपर लिस्ट जारी की है।
इस साल के मैट्रिक परीक्षा के टॉपर रहे हैं पूर्णिया से शिवांकर कुमार (Shivankar Kumar) जिन्होंने 488 अंक प्राप्त किए हैं। उनके बाद समस्तीपुर के मऊ बाजिदपुर के आदर्श कुमार (Adarsh Kumar) ने 488 अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान हासिल किया है।
हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समस्तीपुर के कुल 6 छात्रों ने टॉप-10 में अपनी जगह बनाई है। उच्च विद्यालय रूपौली के सुमन कुमार ने 482 अंक प्राप्त कर सातवां स्थान प्राप्त किया है। उच्च विद्यालय मालदह के प्रवीण कुमार ने 481 अंक प्राप्त कर राज्य में आठवां स्थान पाया है।
श्री कृष्णा उच्च विद्यालय जितवारपुर की दिव्या कुमारी, रोसड़ा उच्च विद्यालय के अंशु कुमार और एलएल उच्च विद्यालय सिरसी की कुमारी रंजना ने संयुक्त रूप से 480 अंक प्राप्त कर नौंवा स्थान प्राप्त किया है।
बता दें कि बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा 15 फरवरी 2024 से 23 फरवरी 2024 तक बिहार के 38 जिलों के 1,585 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में करीब 16 लाख विद्यार्थी उपस्थित थे।
बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षाएं 2 पाली में आयोजित हुई थीं, पहले शिफ्ट 9:30 से 12:45 तक की और दोपहर 2 बजे शाम 5 बजकर 15 मिनट तक सेकेंड शिफ्ट में एग्जाम होता था। इस वर्ष कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 81.04% है।
बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं का रिजल्ट और टॉपर लिस्ट को चेक करने के लिए उम्मीदवार सीधे यहाँ http://bsebmatric.org/ लिंक पर जा सकते हैं।