मनोरंजन

24 नवम्बर को मल्टीलैंग्वेज में रिलीज़ होगी अश्लेषा ठाकुर की फिल्म ”शांतला”

Entertainment : अश्लेषा ठाकुर की बहुप्रतीक्षित मल्टीलैंग्वेज में बनी बड़ी हिंदी फिल्म ”शांतला” के रीलीजिंग की घोषणा हो गई है । आगामी 24 नवम्बर को यह फ़िल्म पैन इंडिया रिलीज होने जा रही है । अश्लेषा ठाकुर को इसके पहले अमेजन प्राइम की मशहूर वेबसिरिज फैमिली मैन में देखा गया था । इस फ़िल्म ”शांतला” में वे लीड कैरेक्टर प्ले कर रही हैं । उनके साथ इस फ़िल्म में निहाल कोढती मुख्य भूमिका में होंगे । इस फ़िल्म का पहला गाना मशहूर फ़िल्म निर्देशक त्रिविक्रम श्रीनिवास के हाथों रिलीज हुआ था जिसे देखने के बाद श्रीनिवास ने पूरी टीम को शुभकामनाएं प्रेषित किया था । उनको यह गाना बेहद पसंद आया था ।

यह भी पढ़ें  नितिन पुजारी ने आदिपुरुष पर जताई चिंता

अब वे फ़िल्म को लेकर भी बहुत आशान्वित हैं । मूल रूप से फ़िल्म ”शांतला” तेलुगु में बनी है लेकिन इसको एक साथ अनेक भाषाओं में रिलीज किया जा रहा है , जिसकी सारी तैयारियां पूरी की जा रही हैं । संथाला एक सच्ची घटना पर आधारित पीरियड फ़िल्म है । जिसको लेकर पूरी टीम बहुत उत्साहित है ।

अभिनेत्री अश्लेषा ठाकुर ने पहले ही कहा था कि उन्होंने इस फ़िल्म के लिए विशेष तौर पर तेलुगु सीखा व भरतनाट्यम की ट्रेनिंग ली। बहुत सारे लोगों की उम्मीदें अब इस फ़िल्म के साथ जुड़ी हुई है , यह एक बेहद दमदार और अच्छी कहानी पर बनी फिल्म है । कहानी से जुड़े असली लोगों के साथ जुड़कर फ़िल्म करने का अपना एक अलग ही आनंद होता है । बहुत उम्मीद है कि यह फ़िल्म लोगों को खूब पसंद आएगी ।

यह भी पढ़ें  14 वर्ष की नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी चाचा को 20 वर्ष की सजा सुनाई 

इंडो अमेरिकन आर्ट्स के बैनर तले बनी फिल्म ”शांतला” के निर्माता हैं डॉक्टर इरैंकि सुरेश, निर्माता सिस्सू पेडिरेड्डी, सलाहकार हैं के एस रामाराव , सिनेमेटोग्राफी किया है आर रमेश ने । जबकि संवाद लिखे हैं साई माधव बुर्रा ने । फ़िल्म ”शांतला” में कर्णप्रिय संगीत दिया है विशाल चंद्रशेखर ने वहीं गीत लिखे हैं , भास्कर भाटला,श्रीमेंनी और कृष्ना कांत ने। फ़िल्म में अश्लेषा ठाकुर के साथ अभिनय किया है निहाल, विनोद कुमार, वीणा नायर, मंजू भार्गवी , दीपक , रेखा निरोशा, फाल्गुनी, आनंद चक्रपाणी, व शिव पार्वती इत्यादि ने । इस फिल्म के प्रचारक संजय भूषण पटियाला है।

यह भी पढ़ें  एक्शन इमोशन और रोमांस का कॉम्बो पैकेज है खेसारी लाल की सन ऑफ बिहार

Advertisement
Advertisement

 

Instagram पर यह पोस्ट देखें

 

Ashlesha Thakur (@ashleshathaakur) द्वारा साझा की गई पोस्ट

Gaam Ghar

Editor

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button