बिहारशिक्षासमाचारसहरसा

बटराहा मुहल्ले मे कला संस्कृति मंत्री ने किया लार्ड कृष्णा मिशन स्कूल का किया उद्घाटन

सुभाष चन्द्र झा की रिपोर्ट

सहरसा : शहर के कृष्णानगर वार्ड नंबर 23 मे रविवार को लार्ड कृष्णा मिशन एकेडमी स्कूल का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि कला संस्कृति मंत्री ने फीता काटकर स्कूल का उद्घाटन किया। वही उद्घाटन समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि डाॅ आलोक रंजन, विशिष्ट अतिथि डॉक्टर शैलेंद्र कुमार, डायरेक्टर दिनेश कुमार दिनकर, प्राचार्य मणिकांत चौधरी सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर आए अतिथियों का पाग चादर बुके एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।

 

Advertisement

माधव चौधरी के संचालन मे आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ शैलेंद्र कुमार ने कहा कि इस मोहल्ले में इस विद्यालय के प्रारंभ होने से पूरे क्षेत्र के लिए गर्व की बात है। बहुत सारे स्कूल खुले हैं और खुलेंगे लेकिन इस स्कूल में बच्चों को अच्छी शिक्षा व संस्कार प्रदान करने में हमारी जो भी भूमिका तय की जाएगी। उसका बखूबी निर्वहन करेंगे। वही डॉक्टर आलोक रंजन ने कहा कि इस मोहल्ले में उच्च स्तरीय विद्यालय का शुभारंभ किया जाना मन को आह्लादित करता है। उन्होंने कहा कि समाज में अर्थोपार्जन लोग अपने निजी फायदे के लिए विभिन्न तरह का व्यवसाय करते हैं लेकिन कुछ कार्य ऐसे होते हैं जिसमें समाज एवं स्वयं का भी लाभ होता है।

 

यह भी पढ़ें  एसपी के निर्देश पर सुबह 4 से 8 बजे तक चला जिले भर में विशेष वाहन जांच अभियान

इस विद्यालय की स्थापना से यहां के समाज को भरपूर लाभ मिलेगा। यह विद्यालय खूब आगे बढ़े और बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले यही शुभकामना है। उन्होंने कहा कि खेल मंत्री होने के नाते अब शिक्षा और खेल दोनों को आगे बढ़ाने के लिए सरकार कृत संकल्पित है। नई खेल नीति के माध्यम से खिलाड़ियों को बेहतर सुविधा दी जा रही है। बच्चे अब पढ़ाई के साथ-साथ खेल में भी अपना कैरियर बना सकते हैं। जीवन में आत्मविश्वास और अनुशासन खेल के माध्यम से ही आता है। आप अपने बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेल के लिए भी प्रोत्साहित करें। उन्होंने उपस्थित लोगों से सहरसा में बायपास निर्माण, नगर निगम निर्माण, एनएच 107 निर्माण, आरओबी निर्माण, 200 बेड का अस्पताल तथा राज्य स्तरीय खेलों के आयोजन के माध्यम से जिले का विकास किया जा रहा है। उन्होंने उपस्थित लोगों से आश्वस्त करते हुए कहा कि जब भी कोई आवश्यकता हो तो एक सेवक के रूप में सदैव कार्य करूंगा।

यह भी पढ़ें  सुमन वृक्ष  को "शारदा संतति सम्मान" देकर सम्मानित किया

 

इस मौके पर वार्ड पार्षद प्रतिनिधि सुभाष चन्द्र खां, प्रोफेसर महानंद सादा, प्रोफेसर राजेंद्र यादव, अरुण कुमार, भैरव झा,राजीव खां बबलू,चांद ठाकुर, मनोरंजन सिंह, संतोष झा, पंकज झा, सुमन झा,रामानंद झा, संतोष गुप्ता सहित अन्य मौजूद थे।

Gaam Ghar

Editor

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button