पटनाबिहारसमस्तीपुरसमाचार

अधिवक्ता संजय कुमार बबलू को बिहार गौरव अवार्ड 2022 से सम्मानित किया गया

Bihar Gaurav Award 2022

पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम माझी, भू-राजस्व मंत्री आलोक कुमार मेहता, संजय कुमार बबलू, आयुक्त डॉ शिवाजी कुमार सहित कई अतिथिगण.

समस्तीपुर:  जिला के गरीब दलित शोषित की सेवा के प्रति समर्पण और नि:शुल्क न्यायिक सेवा गरीबों को प्रदान करने के लिए अधिवक्ता संजय कुमार बबलू को पटना के सोन भवन मे आयोजित 22 वेबिहार गौरव अवार्ड सेरोमनी 2022 में पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम माझी बिहार सरकार के भू-राजस्व मंत्री आलोक कुमार मेहता पूर्व नि:शकता आयुक्त डॉ शिवाजी कुमार सहित कई अतिथिगण के बीच बिहार गौरव अवार्ड 2022 से सम्मानित किया गया।

Advertisement

अधिवक्ता के रुप में संजय ने जेल में बंद कई ऐसे निर्दोष बंदी जो पैसे के कारण जेल में बंद थे उनको मुक्त कराया एवं कई को वगैर फीस लिए अग्रीम जमानत कराने में सफलता हासिल किया ह।| अपने जीवन में 45 बार रक्तदान कर चुके बिहार एनजीओ संघ सह प्रगति आदर्श सेवा केंद्र के सचिव संजय को इससे पूर्व भी कई अंतरराष्ट्रीय राष्ट्रीय व राज्यस्तरीय सम्मान प्राप्त हो चुका है।

यह भी पढ़ें  आम लोगों के जीवन में कानून की जानकारी होना बेहद जरूरी है - संजीव


समस्तीपुर जिला के समाज सेवा के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर चर्चित सुनहले हस्ताक्षर को पुनः एक बार इस प्रकार का सम्मान प्राप्त होने पर समस्तीपुर जिले के एन जी ओ के पदाधिकारी अधिवक्ता गण एवं राजनीतिक दल के नेताओं इन्हे बधाई देते हुए इसे समस्तीपुर का गौरव बताया है।

Gaam Ghar

Editor

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button