समस्तीपुर: वासभूमि, आवास, रोजगार आदि की मांग को लेकर सोमवार को विधानसभा के समक्ष प्रदर्शन में भाग लेने हेतु खेग्रामस एवं ममस का जत्था बस से खेग्रामस के प्रखण्ड अध्यक्ष प्रभात रंजन गुप्ता के नेतृत्व में ताजपुर से रवाना हुआ. जत्था में मुंशी लाल राय, धर्मेंद्र पासवान, नीलम देवी, रजिया देवी, रजनी देवी, फुल कुमारी देवी, सिया देवी समेत दर्जनों महिला- पुरूष कार्यकर्ता शामिल थे.
मौके पर खेग्रामस नेता प्रभात रंजन गुप्ता ने कहा कि पोखरा, तालाब, सड़क किनारे, सरकारी जमीन पर बसे दलित- गरीब – भूमिहीन को सरकार उजाड़ रही है लेकिन कौड़ी के भाव जमीन कारपोरेट कंपनी को दे रही है. सरकारी जमीन पर बड़े- बड़े माफिया का कब्जा है. उन्हें जमीन वापस लेने की हिम्मत सरकार में नहीं है.
उन्होंने कहा कि उजाड़ने से पहले दलित- गरीब- भूमिहीन को सरकार वासभूमि एवं आवास देकर बसाये. इसके लिए आंदोलन का शंखनाद विधानसभा के समक्ष प्रदर्शन से शुरू किया जाएगा. उक्त आशय की जानकारी प्रेस विज्ञप्ति जारी कर भाकपा माले प्रखण्ड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने दी.