समस्तीपुर: जिले के वारिसनगर थाना कांड संख्या 418/ 2022 धारा 25 (1-बी) ए 26 आर्म्स एक्ट के प्रा0 अभियुक्त राजेश सहनी पिता नरेश सहनी साकिन मानोपुर थाना हायाघाट जिला दरभंगा निवासी को गिरफ्तार किया गया है।
पकड़े गये अभियुक्त के पास से वारिसनगर पुलिस ने एक देशी कट्टा बरामद किया है। बहरहाल वारिसनगर थाना के थाना अध्यक्ष संतोष कुमार ने कागजी प्रक्रिया के पश्चात प्रा0 अभियुक्त को हवालात में भेज दिया।