समस्तीपुर: शिवाजी नगर प्रखंड अंतर्गत हथौड़ी थाना क्षेत्र के रहटौली से भतही जानेवाली सड़क में मोहन राम के घर के सामने नशे की हालत में हंगामा कर रहा था। जिसकी सूचना हथौड़ी पुलिस को मिली मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों युवक को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवक में राहुल पोद्दार पेसर वीरेंद्र कुमार पोद्दार दूसरा प्रमोद कुमार पिता मणि दास दोनों ग्राम हथौड़ी थाना हायाघाट जिला दरभंगा का रहने वाला है वहीं तीसरा गिरफ्तार छोटू शर्मा पिता राजू शर्मा ग्राम मधुरापुर थाना हथौड़ी जिला समस्तीपुर का रहने वाला है।
तीनों पर मामला दर्ज करते हुए हथौड़ी पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेजा दिया आपको बता दे कि इसकी जानकारी हथौड़ी थाना अध्यक्ष विशाल कुमार सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि शराबबंदी को शत-प्रतिशत लागू कराने के लिए लगातार थाना क्षेत्र में छापेमारी की जा रही शराब मामले में अब तक कई लोगों पर कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया.