समस्तीपुर: पटना में आहुत रोजगार अधिकार महासम्मेलन में भाग लेने को ताजपुर अस्पताल चौक से बुधवार को सुबह इनौस का जत्था डिलक्स बस से रवाना हुआ. जत्था का नेतृत्व इनौस के जिला सचिव आसिफ होदा, प्रखण्ड सचिव नौशाद तौहीदी, उपाध्यक्ष मो० एजाज, असगर कमाल बबलू, रौकी खान, मो० मुजफ्फर, मनोज कुमार, रंजीत राय, मुकेश कुमार गुप्ता आदि ने किया.
मौके पर जिला सचिव आसिफ होदा ने कहा कि चुनाव में तेजस्वी यादव के 10 लाख नौकरी देने के बरखिलाफ भाजपा-जदयू के नीतीश सरकार ने 19 लाख नौकरी देने की घोषणा की थी लेकिन सरकार गठन का एक वर्ष से अधिक हो गया. रोजगार के सवाल पर सरकार चुप्पी साध रखी है. सरकार को कुंभकर्णी निद्रा से जगाने को आइसा- इनौस द्वारा पटना में रोजगार अधिकार महासम्मेलन किया जा रहा है. इसमें रोजगार के सवाल पर और बड़े आंदोलन की घोषणा की जाएगी.