Entertainment / Bhojpuri Films : भोजपुरी की बहुचर्चित फिल्म ‘अक्षरा’ का जब कोई गीत इन दिनों वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स म्यूजिक कंपनी से रिलीज हो रहा है तो वह हर किसी के दिल को छू लेता है। इसी कड़ी में इस फ़िल्म का सोहर गीत ‘पढ़ लिख के बबुनी’ रिलीज किया गया है, जिसमें बेटी पैदा होने पर हर्षोल्लास के साथ खूब खुशियाँ मनाई जा रही है और गीत गवनही गाया जा रहा है।
हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
जिस तरह से बेटा पैदा होने पर लोग जश्न मनाते हैं वैसे ही इस घर में बेटी के जन्म लेने पर सब खुश होकर नाच गा रहे हैं। इस गाने को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर देखा जा सकता है। इस गाने में भोजपुरी आइकॉन अक्षरा सिंह संस्कारी बहु के रूप में नजर आ रही हैं। इस गाने को सिंगर अल्का झा, विकास सोनकर ने गाया है। इसके गीतकार प्यारेलाल यादव कवि जी और संगीतकार ओम झा हैं।इस गाने में अक्षरा सिंह, जे नीलम सहित गाँव की तमाम महिलाओं को नाचते, झूमते और गाते हुए दिखाया गया है। सब लोग खूब इंज्वाय कर रही हैं. वर्ल्डवाइड चैनल और सबरंग फिल्म प्रोडक्शंस प्रस्तुत फिल्म ‘अक्षरा’ के प्रोड्यूसर कुलदीप श्रीवास्तव, रत्नाकर कुमार हैं। निर्देशक देव पांडेय हैं। लेखक राकेश त्रिपाठी हैं। पीआरओ ब्रजेश मेहर और रामचंद्र यादव हैं।