बिहारसमस्तीपुरसमाचार

वरिष्ठ कांग्रेस नेता तथा पैक्स अध्यक्ष स्व० महेंद्र महतो का निधन

समस्तीपुर :  समस्तीपुर प्रखंड अंतर्गत उनके आवास विशनपुर में कल वरिष्ठ कांग्रेस नेता तथा पैक्स अध्यक्ष स्व० महेंद्र महतो का निधन को हो गया। उनके निधन से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। उनके निधन से जिला ने कांग्रेस का एक मजबूत स्तंभ खो दिया। जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष श्री मो० अबू तमीम के नेतृत्व में जिला कांग्रेस कमेटी का एक प्रतिनिधि मंडल उनके आवास पर जाकर उनके पार्थिव शरीर को पार्टी को झंडों में लिपटा तथा पुष्प अर्पित किया तथा उनके परिजनों को सांत्वना दी।

यह भी पढ़ें  रामनवमी पर्व को लेकर सदर थाने में शांति समिति की बैठक आयोजित

इस अवसर पर एक शोक सभा का आयोजन भी किया गया जिसकी अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष श्री मो० अबू तमीम ने किया। अपने अध्यक्षीय भाषण में श्री तमीम ने उन्हें एक राष्ट्रवादी तथा कुशल समाजसेवी एवं गरीबों के हित के लिए समर्पित राज नेता की संज्ञा दी और बताया कि उनके निधन से पार्टी को जो अपूरणीय क्षति हुई है उसकी भरपाई निकट भविष्य में संभव नहीं है।

यह भी पढ़ें  भाकपा(माले) की टीम पहुंचा हायाघाट के मकसूदपुर गांव, शराब पीने से हुई लालटून सहनी, सन्तोष दास, दशरथ सहनी उर्फ भूखल सहनी की मौत

इस अवसर पर अन्य लोगों के अलावा बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के पूर्व महासचिव राम कलेवर प्रसाद सिंह, जिला कांग्रेस कमिटी के उपाध्यक्ष देवेन्द्र नारायण झा, महासचिव ठाकुर मनोज भारद्वाज आदि लोगों ने भी उनके चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी ।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button