महावीर लाल अवध बिहारी प्रसाद चित्रांश वेलफ़ेयर ट्रस्ट का द्वितीय स्थापना दिवस समारोह
Mahavir lal awadh bihari prasad chitransh welfare trust
समस्तीपुर: आज महावीर लाल अवध बिहारी प्रसाद चित्रांश वेलफ़ेयर ट्रस्ट, बुलाकीपुर का द्वितीय स्थापना दिवस समारोह ट्रस्ट कार्यालय बुलाकीपुर के सभागार मे मनाया गया! उद्घाटन कर्ता अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष श्री विनोद कुमार “समीर” एवं महासचिव श्री प्रभात कुमार चौधरी के द्वारा सयुक्त रुप से किया गया ! मुख्य अतिथि श्री चाँद मुसाफ़िर, वरिष्ठ पत्रकार पत्रकार थे! अतिविशिष्ट अतिथि मे अधिवक्ता सुनिल कुमार सिंह, सन्दीप कुमार सिन्हा, अनुज कुमार बिटु, अमन द्विवेदी, हरिमोहन चौधरी, कृष्णदेव प्रसाद एवं न्यायालय सहायक श्री राम सिंह उपस्थित थे! मुख्य वक्ता प्रो0 नरनारायण अव्धेशकुमार थे!
उक्त समारोह में वृक्ष वितरण, कम्बल वित्तरण आदि किया गया! समारोह की अध्यक्षता अध्यक्षा श्रीमति शैल देवी ने की!
आगत अतिथियो का स्वागत एवं विदाई ट्रस्ट के सचिव श्री मुकेश कुमार कर्ण ने की! मंच संचालन श्री रणधीर ने किया! उक्त समारोह में प्रवेश, मनोज कुमार, चाँदबाबु, ऋषिकेश कर्ण, कृष्णा कर्ण, प्रमोद प्रसाद, विजयशंकर महतो, कृष्णमोहन प्रसाद के साथ पर्ल फ़ाउन्डेशन के डायरेक्टर पर्णव कुमार भी अपने टीम के साथ अन्य सैकड़ों लोग उपस्थित थे!!