समस्तीपुर: शराबबंदी के नाम पर गरीब गुरबों को निशाना बना रही है उत्पाद विभाग, गरीब गुरबों की हत्या करवा रही है सरकार उक्त बातें गंगसारा पंचायत के पूर्व पंचायत समिति सदस्य सह युवा समाजसेवी बागी संजीव कुमार इन्कलाबी उर्फ “भाई जी” ने तब कही जब वो अपने क्षेत्र में क्षेत्र भ्रमण को निकले थे वहीं श्री इन्कलाबी ने कहा की सरकार सिर्फ शराबबंदी के नाम पर गरीबों की हत्या करवा रही है। बड़े बड़े शराब माफियाओं तथा शराब कारोबारियों के ऊपर हाथ नहीं डाल रही है।
खुलेआम ट्रक में भरभरकर विदेशी शराब लाए जा रहे हैं बॉर्डर पर कोई पहरा नहीं है लेकिन क्षेत्र में शराब पीने वालों को जेल में डाल रही है। आज जो विपक्ष में बैठे हैं और जितना चिल्ला रहे हैं यही लोग जब सत्ता में बैठे थे तो इन लोगों के मुंह में दही जम गया था। आज घोंघा को मुंह फूटा है सत्ता में थे तब क्यों चुप थे? श्री कुमार ने वर्तमान समय में गरीब गुरबों पर हो रहे अत्याचार पर गहरी चिन्ता व्यक्त करते हुए कहा की उत्पाद विभाग सिर्फ और सिर्फ गरीब गुरबो को पकड़कर जेल में डाल रही है।
जेल में ज्यादातर शराब के मामलों में गिरफ्तार हुए लोग अनुसूचित जाति और अनुचित जनजाति एवम् ओ.बी.सी के लोग हैं अब तो आवकारी विभाग भी ऊबकारी विभाग लगने लगा है। हमारे हिसाब से उत्पाद विभाग का नाम बदलकर उत्पात विभाग रख देना चाहिए। हाल ही में छपड़ा जिला में जहरीली शराब पीने से हुए मौत पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा की ये हत्यारी सरकार आखिर कितने गरीबों की जान लेगी? सरकार एससी, एसटी, माइनोरिटी के खून से खून की होली खेलना बन्द करें नहीं तो हम लोग बहुत जल्द ही एक बहुत बड़ा आंदोलन की शुरुआत करेंगे। ऊपर से गैर जिम्मेवाराना जवाब की “जो शराब पिएगा वो मरेगा ही” पूरे बिहार को शर्मसार किया है।