पटना: नए साल में लोगों को महंगाई से राहत मिलेगी, नए साल के मौके पर एलपीजी सिलेंडर के दामों में कटौती की गई है. सरकारी कंपनियों ने एलपीजी गैस के दामों में 1 जनवरी 2022 से कटौती की गयी है. इसके बाद कमर्शियल सिलिंडर का दाम घट गया है.
मिली जानकारी के मुताबिक सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों ने शनिवार को 19 किलोग्राम वजन वाले कमर्शियल एलपीजी गैस सिलिंडर की कीमर्त में 102.50 रुपये की कटौती है. नई कीमतें 1 जनवरी 2022 से प्रभावी हो गई हैं. कमर्शियल सिलिंडर के दाम घटने से ढाबों, रेस्टोरेंट और चाय की दुकान वालों को फायदा मिलेगा.
आपको बता दें कि सरकार ने घरेलू गैस सिलिंडर छोटे सिलिंडर के दामों में कोई फेरबदल नहीं किया है. घरेलू गैस सिलेंडरों के लिए जो रेट पहले था वो आगे भी जारी रहेगा. सरकारी तेल कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलिंडर के दामों की समीक्षा करती हैं और इसके बाद इसमें फेरबदल किया जाता है.