अपराधबिहार

समस्तीपुर में शराब तस्करों ने चौकीदार को बनाया बंधक

Liquor smugglers held watchman hostage in Samastipur

समस्तीपुर: जहां प्रशासन शराब माफिया एवं तस्करों पर नकेल कसने में जुटी है, समस्तीपुर जिले के पूसा वैनी ओपी क्षेत्र से शराब तस्करों द्वारा एक चौकीदार को बंधक बनाए जाने की खबर सामने आई है।

मिली जानकारी के अनुसार  चंदौली गांव में शराब धंधेबाजों ने चंदौली के चौकीदार विजय पासवान को बंधक बना लिया। विजय पासवान साथ मारपीट, गाली-गलौज करते हुए उसे जान से मारने की धमकी दी। गांव के वनकुरवा टोला में वैनी पुलिस शराब मामले के अभियुक्त को गिरफ्तार करने के लिए गई थी।

छापेमारी में चौकीदार विजय पासवान भी शामिल था। चौकीदार ने छह लोगों को आरोपित करते हुए थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। आरोपितों में अशोक कुमार सिंह, कृष्ण कुमार सिंह, विवेक कुमार, शिखा देवी, शबनम सिन्हा एवं बुलबुल कुमारी शामिल है। ओपी अध्यक्ष विकास कुमार आलोक ने बताया कि चौकीदार के आवेदन पर भादवि की विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। उक्त आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।

यह भी पढ़ें  विशुन पंचायत के भूतपूर्व मुखिया एवम सम्मानित सामाजिक कार्यकर्ता श्री शंकर राय अब इस दुनिया में नही रहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button