समस्तीपुर: शिवाजी नगर प्रखंड के मध्य विद्यालय प्रांगण में दिनांक 25-26 दिसंबर 2021 तक में प्रखंड के 17 पंचायतों के नवनिर्वाचित मुखिया एवं वार्ड सदस्य को शपथ दिलाई गई इस बार की शपथ ग्रहण में, एक विशेष शपथ ग्रहण कराया गया सभी प्रतिनिधियों को मध निषेध के ऊपर शपथ ग्रहण भी दिलाया गया, ना तो आप शराब का सेवन करेंगे या न हीं किसी को पीने या इस कार्य में संलिप्तता होने नहीं देंगे शपथ ग्रहण एवं गोपनीयता की शपथ प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी हरि ओम शरण ने शपथ दिलाई, मौके पर प्रतिनियुक्त आब जर्बर उमेश मंडल, शपथ ग्रहण कार्य के सहयोगी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राम जन्म सिंह प्रखंड कृषि पदाधिकारी अवधेश कुमार प्रखंड श्रम पदाधिकारी चंदन कुमार, आईसेल विपिन कुमार आवास योजना पर्यवेक्षक अजय कुमार, पूर्व बीआरपी बालमुकुंद सिंह प्रधानाध्यापक सतनारायण आज प्रमोद कुमार राजकुमार राय राजकुमार मुखिया राजेश कुमार साह शपथ ग्रहण सीरियल नंबर से एक मधुरापुर से भरत सिंह रहटोली से प्रेम कुमार सहनी भटोरा से सरिता कुमारी डुमरा मोहन से सुनैना देवी रजौर रामभद्रपुर से रामचंद्र सिंह बल्लीपुर से अनिता कुमारी वंधार से चंदन देवी करियन सजीव कुमार उर्फ भोला पासवान रानी परती से विनोद पासवान शंकरपुर से विभा कुमारी जाखड़ धर्मपुर से रेखा देवी दहियार रन्ना से रिंकू देवी परसा से राज कुमारी देवी घीवाही से दुखा मुखिया दसौत से नटवर कुमार राय रही यार उत्तर से गजेंद्र प्रसाद सिंह रही यार दक्षिण से अशर्फी साहनी ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली.
मुखिया, शपथ लेते हुए.