शराबबंदी लागू कराने का था जिम्मा, लेकिन खुद नशे में थे टल्ली; एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों ने किया गिरफ्तार
समस्तीपुर जिले में शराबबंदी को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक मानवजीत सिंह ढिल्लों बिल्कुल भी कोताही बरतने के मूड में नहीं है। इसी कड़ी में सख्ती दिखाते हुए जिला पुलिस अधीक्षक के द्वारा विभूतिपुर थाना एक पुलिसकर्मी को शराब की नशे के हालत में पाए जाने पर पकड़ा गया है।
बताया जाता है जिसे पुलिस अधीक्षक के द्वारा विभूतिपुर थाना के हाजत में बंद कर दिया गया। जिला पुलिस अधीक्षक के द्वारा विभूतिपुर थाना कैंपस स्थित उसके आवाज से उसे नशे की हालत में और शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसके बाद उसे विभूतिपुर थाना के हाजत में बंद कर दिया गया। घटना बीते शनिवार रात्रि की बताई जा रही है।
ताजा जानकारी के अनुसार रविवार दिन के 12:00 बजे करीब उसे समस्तीपुर ले जाया गया। इसके बाद पूरे जिले के पुलिस महकमे वैसे पुलिसकर्मियों के बीच हड़कंप मच गया, जो मद्य निषेध में लापरवाही बरत रहे थे।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के चकहबीब शराब दर्ज मामले में एसआई अरुण पटेल आरोपियों को केस मैनेज कराने की बात कह रहे थे, जिसका ऑडियो वायरल हुआ था। जबकि उस केस में एएसआई अरुण पटेल ना इन्वेस्टिगेशन ऑफीसर थे और ना ही सूचक थे, कुछ भी नहीं थे। उसी ऑडियो के बिनाह पर जिला पुलिस अधीक्षक के द्वारा उक्त एएसआई के आवास पर रात में छापेमारी कर उसे शराब के बोतल के साथ गिरफ्तार किया गया। जहां पुलिस कर्मियों पर जिले में सख़्ती से शराबबंदी लागू करवाने का जिम्मा है। वहीं कुछ पुलिसकर्मियों के द्वारा शराबबंदी को धता बताते हुए खुद नशे में टल्ली होने की आदत है। लेकिन इस कार्रवाई के बाद जिला पुलिस अधीक्षक ने एक तरह से सभी पुलिसकर्मियों को संदेश दे दिया है कि मद्य निषेध में कोताही और कर्तव्य हीनता बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वहीं, जिला पुलिस अधीक्षक के द्वारा इस मामले की पुष्टि की गई है। लोगों के द्वारा जिला पुलिस अधीक्षक के द्वारा की गई इस कार्रवाई की प्रशंसा चहुंओर की जा रही है।