समस्तीपुर/बिभूतिपुर: विद्युत विभाग में कार्यरत प्रखंड के मानव बल कर्मियों ने अपनी विभिन्न मांगों के समर्थन में मंगलवार को काला दिवस मनाया। प्रदर्शनकारियों ने काली पट्टी बांधकर अपनी आवाज बुलंद की और अपनी मांगों को लेकर पावर हाउस पर नारेबाजी की। इस अवसर पर बिभूतिपुर प्रखंड के समर्था कल्याणपुर पावर हाउस पर बैठक आयोजित हुई।
लाइनमैन राहुल कुमार, राजू कुमार, अमित कुमार, चंदन कुमार, बाजीनाथ कुमार, विकास कुमार, नीतीश कुमार, प्रेम कुमार, और अन्य कर्मियों ने बताया कि यह प्रदर्शन यूनियन द्वारा “एजेंसी मुक्त बिहार” की मांग के तहत शुरू किया गया है। प्रदर्शनकारियों ने बताया कि उन्हें 30 दिनों के बजाय 26 दिनों का वेतन 9300 रुपये प्रतिमाह दिया जाता है, वह भी समय पर नहीं मिलता।
मानव बल कर्मियों की प्रमुख समस्याएं और मांगें:
कर्मियों ने बताया कि अत्यधिक जोखिम भरे कार्य के बावजूद उन्हें न्यूनतम वेतन दिया जाता है। एक माली और चपरासी का वेतन 40,000 रुपये से अधिक होता है, जबकि मानव बल कर्मियों को 10,000 रुपये से भी कम वेतन दिया जाता है। इसी राशि में उन्हें घर का खर्च, बच्चों की पढ़ाई, राशन और अन्य जरूरतों को पूरा करना पड़ता है।
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि वे सरकार से बार-बार गुहार लगा चुके हैं, लेकिन कोई समाधान नहीं निकलने पर उन्हें प्रदर्शन का रास्ता अपनाना पड़ा। उन्होंने मांग की कि मानव बल कर्मियों का नियमितीकरण किया जाए और “समान कार्य समान वेतन” का सिद्धांत लागू किया जाए।
मुख्य मांगें:
1. एजेंसी नियंत्रण से मुक्ति: निजी एजेंसियों के तहत कार्यरत मानव बल कर्मियों को सीधे विद्युत कंपनियों के अधीन रखा जाए।
2. वेतन निर्धारण: महंगाई के अनुसार पारिश्रमिक तय किया जाए और समय पर भुगतान हो।
3. छुट्टियों का प्रावधान: मानव बल कर्मियों को आकस्मिक अवकाश (CL) की सुविधा दी जाए।
4. बोनस का भुगतान: बोनस भुगतान अधिनियम 1965 के तहत बोनस देने की व्यवस्था की जाए।
5. दुर्घटना प्रावधान: दुर्घटना के दौरान सभी चिकित्सकीय खर्चों का वहन कंपनी द्वारा किया जाए।
6. सेफ्टी किट एवं टूल्स: ऑपरेशन और मेंटेनेंस कार्यों में संलग्न मानव बल कर्मियों को सुरक्षा उपकरण दिए जाएं।
7. पुराने कर्मियों की पुनः नियुक्ति: पुराने और दक्ष कर्मियों को उनकी जगह पर पुनः बहाल किया जाए।
8. मृ’त कर्मियों के आश्रितों की नियुक्ति: कार्य के दौरान मृत्यु होने वाले कर्मियों के आश्रितों को कंपनी में नौकरी दी जाए और 10 लाख रुपये क्षतिपूर्ति का प्रावधान किया जाए।
प्रदर्शन जारी रखने की चेतावनी
मानव बल कर्मियों ने कहा कि 30 नवंबर तक वे काले बिल्ले लगाकर विरोध जताते रहेंगे। प्रदर्शनकारियों ने सरकार से अपनी मांगों पर तुरंत ध्यान देने की अपील की और चेतावनी दी कि यदि उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
प्रदर्शन के दौरान कर्मियों ने बिहार सरकार की “हर घर बिजली” योजना की सराहना करते हुए कहा कि यह योजना विभाग के अधिकारियों और मानव बल कर्मियों के समर्पण के कारण ही सफल हो पाई है। लेकिन उनकी उपेक्षा किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Gaam Ghar News’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM, X, Whatsapp Channel और Google News पर भी फॉलो कर सकते हैं।