दरभंगा : मैथिली फीचर फिल्म “चलू बाबाजीक धाम” का पोस्टर सह कैलेंडर रविवार को शिम्मर फिल्म्स इंटरनेशनल के कार्यालय में लोकार्पित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता गुरु ग्लोबल प्री स्कूल के संचालक राधा मोहन झा ने की। इस अवसर पर पुरातत्त्व विशेषज्ञ मुरारी कुमार झा, पोथीघर फाउंडेशन के सचिव आनंद मोहन झा और श्री राजा कुमार समेत अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित थे।
पोस्टर सह कैलेंडर लोकार्पण समारोह का शुभारंभ शिम्मर फिल्म्स इंटरनेशनल के निर्देशक सुमित सुमन ने आगत अतिथियों का स्वागत और फिल्म का परिचय देकर किया। उन्होंने बताया कि यह फिल्म मिथिला के महान संत शिरोमणि लक्ष्मीनाथ गोस्वामी जी के कुटियों और उनके जीवन पर आधारित है। यह फिल्म मैथिली भाषा में बनाई जा रही है, जिसमें मुख्य भूमिका में अभिनेता अभिनंद और अभिनेत्री प्रज्ञा झा हैं।
फिल्म की संगीतमय प्रस्तुति के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि पद्म विभूषण उदित नारायण झा, पद्मश्री अनूप जलोटा, स्वर कोकिला डॉ. रंजना झा समेत कई प्रतिष्ठित गायकों ने अपनी आवाज दी है।
कार्यक्रम के दौरान मुरारी झा ने मिथिला के सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित करने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा, “मिथिला के विस्मृत महापुरुषों के व्यक्तित्व और कृतित्व को प्रस्तुत करना बेहद जरूरी है। गुणवत्तापूर्ण फिल्म निर्माण एक खर्चीली प्रक्रिया है, और इसके लिए सभी मैथिली प्रेमियों से आर्थिक सहयोग की अपील करता हूं।”
आनंद मोहन झा ने कहा कि मुंबई जैसे शहरों से आकर अगर कोई फिल्मकार मिथिला के धरोहरों पर काम कर रहे हैं, तो यह पूरे मिथिला के लिए गर्व की बात है। उन्होंने सिनेमा को आधुनिक युग में संस्कृति संरक्षण का प्रभावी माध्यम बताया।
राजा कुमार ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस फिल्म के माध्यम से संत लक्ष्मीनाथ गोस्वामी जी की महत्ता और उनके योगदान को जानने का अवसर मिलेगा।
अध्यक्षीय उद्बोधन में राधा मोहन झा ने शिम्मर फिल्म्स इंटरनेशनल की पहल को सराहनीय बताया। उन्होंने कहा कि यह संस्थान मिथिला के इतिहास पुरुषों और उनकी गौरवशाली गाथाओं को संरक्षित करने के लिए लगातार कार्य कर रहा है।
पोस्टर लोकार्पण के अवसर पर प्रो. कुलानंद झा, डॉ. योगानंद झा, डॉ. शंकरदेव झा, विनोद झा, डॉ. रंगनाथ दिवाकर समेत अन्य विद्वानों ने हर्ष व्यक्त किया। फिल्म निर्माण में जनसहयोग की अपील के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Gaam Ghar’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM, X, Whatsapp Channel और Google News पर भी फॉलो कर सकते हैं।

